पहली बार ICC ने कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए किया नॉमिनेट, इन दो खिलाड़ियों से टक्कर

Virat kohli: अक्टूबर महीने के लिए आईससी ने प्लेयर ऑफ मंथ (ICC Player of the month award) के अवार्ड के लिए विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर औऱ जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को नॉमिनेट किया है. तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-2 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं. भारत के विराट कोहली को आईसीसी ने पहले ही प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पहली बार ICC ने कोहली को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड के लिए किया नॉमिनेट

Virat kohli: अक्टूबर महीने के लिए आईससी ने प्लेयर ऑफ मंथ (ICC Player of the month award) के अवार्ड के लिए विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर औऱ जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को नॉमिनेट किया है. तीनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-2 वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं. भारत के विराट कोहली को आईसीसी ने पहले ही प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है. बता दें कि अक्टूबर माह मे कोहली को केवल 4 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हुए टी-20 वर्ल्ड कप मैच में किंग कोहली ने बेहतरीन नाबाद 82 रन बनाए थे, जिसे उन्होंन अपने टी20 करियर का बेस्ट पारी करार दिया था. 

विराट ने 82 रन की नाबाद पारी उस समय खेली थी जब भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे और भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा था. कोहली की पारी के दम भारत वह मैच जीतने में सफल रहा था. विराट ने 53 गेंद पर 82 रन की अहम पारी खेलकर विश्व क्रिकेट का दिल जीत लिया था. यही नहीं अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले गए मैच में किंग कोहली ने केवल 28 गेंद पर 49 रन बनाए थे. पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म का शिकार रहने वाले कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में फिर से जबरदस्त वापसी की है और हाल के समय में हर एक मैच में रन बनाते नजर आ रहे हैं. अक्टूबर में कोहली ने 205 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए जिसके कारण ही आईसीसी ने उन्हें इस माह के लिए नॉमिनेट किया है. 

Advertisement

वहीं, दूसरी ओर कोहली को साउथ अफ्रीका के डेविड मिलार और सिकंदर रजा से टक्कर मिलेगी. मिलर ने अक्टूबर माह में भारत के दौरे पर बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और गोवाहटी टी-20 में भारत के खिलाफ केवल 47 गेंद पर 106 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के साथ खेले गए मैच में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी. मिलर हाल के समय में शानदार फॉर्म में हैं. इसी फॉर्म को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर मंथ के लिए नॉमिनेट किया है.

Advertisement

वहीं, जिम्बाब्वे के सुपरस्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा को भी आईसीसी ने नॉमिनेट किया है. सिकंदर का परफॉर्मेंस शानदार है. वह लगातार जिम्बाब्वे के लिए कमाल का परफॉर्मेंस कर रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़े-

मैच का टर्निंग प्वाइंट सेट करने वाले KL Rahul ने लिटन दास के रन आउट पर क्या कहा? देखें उस थ्रो का Video

Advertisement

Watch video: कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison