नामीबिया के गेंदबाज ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने, विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Ruben Trumpelmann record: रुबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) ने T20I में इतिहास रच दिया है. पहली बार किसी गेंदबाज ने ऐसा कारनामा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Namibia's Ruben Trumpelmann sets new record with sensational start vs Oman

Namibia vs Oman T20 World Cup 2024: ओमान के खिलाफ मैच में नामीबिया के गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन (Ruben Trumpelmann) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी की और 110 रन बनाए, नामीबिया के गेंदबाज रुबेन ट्रम्पेलमैन  ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. ट्रम्पेलमैन ने मैच में नामीबिया के लिए गेंदबाजी की शुरूआत की थी और पारी के पहले ओवर की पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर धमाका कर दिया. रुबेन ट्रम्पेलमैन  ने सबसे पहले कश्यप प्रजापति (0) फिर ओमान के कप्तान अकीब इलियास को आउट कर अपनी शानदार गेंदबाजी का जलवा दिखाया.

वहीं, हालांकि तीसरी गेंद पर ट्रम्पेलमैन  विकेट नहीं ले पाए और हैट्रिक विकेट लेने से चुक  गए, भले ही ट्रम्पेलमैन हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए लेकिन अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने एक इतिहास रच दिया.

ट्रम्पेलमैन विश्व क्रिकेट के पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम दो बार वर्ल्ड कप मैच में पारी की पहली गेंद पर विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है. इससे पहले नामीबिया के इस गेंदबाज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऐसा कारनामा किया था. वहीं,  ट्रम्पेलमैन दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज भी बने हैं जिनके नाम अब पुरुष T20I में पहली 2 गेंद में विकेट लेने का रिकॉर्ड है.

Advertisement

 नामीबिया और ओमान के बीच मैच हुआ टाई, सुपरओवर से हुआ फैसला

ओमान और नामीबिया के बीच मैच टाई हुआ जिसके कारण मैच का फैसला सुपरओवर से किया जाएगा. बता दें कि मैच में ओमान ने पहले खेलते हुए 109 रन बनाए थे जिसके बाद नामीबिया ने भी टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर में 109 रन 6 विकेट पर बनाए. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का यह पहला सुपरओवर है. 

Advertisement

सुपरओवर में नामीबिया ने बनाए 21 रन, सुपरओवर में नामीबिया को मिली जीत

नामीबिया ने सुपरओवर में 21 रन बनाए थे जिसके बाद ओमान की टीम सुपरओवर में बल्लेबाजी करते हुए केवल 10 रन ही बना सकी, इस तरह से नामीबिया ने सुपरओवर में मैच को 12 रन से जीत लिया. 

Advertisement

ये भी पढ़े-  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया T20 World Cup 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-   यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव नहीं बल्कि यह खिलाड़ी साबित होगा T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का X- Factor, अंबाती रायडू ने बताया

ये भी पढ़े-  नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 World Cup 2024 का फाइनल

ये भी पढ़े- T20 WC 2024: आ गया टीम इंडिया का टी20 विश्व कप के लिए X फैक्टर, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज बालाजी ने बताया नाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: Sudhanshu Trivedi के निशाने पर कौन है?
Topics mentioned in this article