Under-19 World Cup Final में भारत की टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से शेख रशीद ने 50 रन की पारी खेली, तो वहीं आखिरी समय में राजा बावा ने 35, निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
इससे पहले मध्यम तेज गेंदबाज राज बावा के पांच और रवि कुमार के चार विकेटों की मदद से भारत ने अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में शनिवार को इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर आउट कर दिया था. इंग्लैंड की ओर से जेम्स रीयू ने 95 रन की पारी खेली थी. भारत के बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाये. भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाये. टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
भारत अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, दिनेश बाना (विकेटकीपर), कौशल तांबे, राज बावा, विक्की ओस्तवाल, रवि कुमार
इंग्लैंड अंडर19 (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज थॉमस, जैकब बेथेल, टॉम प्रेस्ट (सी), जेम्स रेव, विलियम लक्सटन, जॉर्ज बेल, रेहान अहमद, एलेक्स हॉर्टन (डब्ल्यू), जेम्स सेल्स, थॉमस एस्पिनवाल, जोशुआ बॉयडेन
क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?
Under-19 World Cup Final में भारत की टीम ने कमाल करते हुए इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से शेख रशीद ने 50 रन की पारी खेली, तो वहीं आखिरी समय में राजा बावा ने 35, निशांत सिंधु ने नाबाद 50 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.
भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. 5वीं बार भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है.
कौशल तांबे के रूप में भारत को छठा झटका लगा है. तांबे केवल एक रन ही बना सके. भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए.
भारत को 5वां झटका लगा है. राज बावा 35 रन बनानें के बाद आउट हुए हैं. भारत को जीत के लिए 22 रन और चाहिए.
भारतीय टीम को अब जीत के लिए 31 रन की दरकार है. 50 गेंदें शेष है. भारतीय टीम खिताब जीतने में सफल रही तो यह पांचवीं बार भारत खिताब जीतेगा.
भारत के 4 विकेट गिरे, राज बावा और निशांत सिंधू क्रीज पर
भारत को चौथा झटका, कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर आउट, स्कोर 97/4
Ind vs Eng U-19 WC Live : भारतीय उपकप्तान शेख रशीद अर्धशतक पूरा करते ही आउट, स्कोर 95/3
भारतीय उपकप्तान शेख रशीद का शानदार अर्धशतक, स्कोर 92/2
भारत के लिए अब शेख रशीद और कप्तान यश धुल आत्मविश्ववासे के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं. शेर ऱशीद अपने अर्धशतक के नजदीक पहुंच गए हैं, उनका निजी स्कोर 46 पर पहुंच गया है, भारत का स्कोर25 ओवर के बाद 86/2
भारत को दूसरा झटका, हरनूर सिंह 21 रन बनाकर आउट
ऐसा लग रहा है जैसे शेख रशीद और हरनूर सिंह की आंखें अब पिच पर जम चुकी हैं. भारत 50 के स्कोर की तरफ बढ़ रहा है
14 ओवर के बाद भारत 1 विकेट के नुकसान पर 40 रन
भारत को जीत के लिए 156 रनोंं की जरूरत, 9 विकेट हाथ में, स्कोर- 34/1
संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी, 10 ओवर के बाद स्कोर 33/1
दूसरी ही गेंद पर पहला झटका खाने के बाद दोनों बल्लेबाज संभल कर बल्लेबाजी कर रहे है. पहले पांच ओवर में भारत का स्कोर 18/1 है, हरनूर और शेख रशीद क्रीज पर
पहले ओवर के बाद भारत 1 विकेट के नुकसान पर 2 रन
दूसरी ही गेंद पर भारत को पहला झटका लग गया है, अंगक्रिश रघुवंशी 0 पर आउट
इंग्लैंड की टीम ऑल आउट, भारत को जीत के लिए चाहिए 190 रन
भारत को चाहिए सिर्फ एक विकेट
इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा, जेम्स रेव 95 रन बनाकर आउट, स्कोर 184/8
34 ओवर के बाद 139/7
जेम्स रेव ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है यह उनका विश्वकप में पहला अर्धशतक है
16 ओवर के बाद इंग्लैंड 60/5
राज बावा लगातार बाउंसरों से इंग्लिश बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं उन्होंने अभी तक अपने 5 ओवरों में केवल 13 रन दिए हैं और 3 विकेट हासिल किए हैं
इंग्लैंड 14 ओवर के बाद 51/5
कौशल तांबे ने स्लिप एक कैच छोड़ दिया, काफी आसान सा कैच था लेकिन अपनी दाहिने तरफ गिरते हुए वे गेंद को नहीं संभाल सके
5 ओवर के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं, भारत की तरफ से रवि कुमार ने 2 विकेट हासिल किए हैं
इंग्लैंड 1 विकेट के नुकसान पर 18 रन, पहला विकेट भारत के लिए रवि कुमार ने लिया
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने संभल कर शुरुआत की है, पहले ओवर में बने सिर्फ 2 रन बिना किसी विकेट के
पिच रिपोर्ट में पता लगा है कि सतह एकदम चट्टान की तरह सख्त हैं इस पर किसी तरह की कोई घास दिखाई नहीं दे रही है. उम्मीद यह की जा रही है एक अच्छी बल्लेबाजी विकेट है
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ