कोमिला विक्टोरियंस ने रोमाचंक मुकाबले में 1 रन से फाइनल मुकाबला जीतने हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. फॉर्च्यून बरिशाल और कोमिला विक्टोरियंस के बीच फाइनल मुकाबला आज ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला गया. कोमिला विक्टोरियंस ने कुल 11 मुकाबले में से 7 मैच जीते हैं.
इस सीजन में आमने-सामने: फॉर्च्यून बरिशल बनाम कोमिला विक्टोरियन
फॉर्च्यून बरिशल 32 रन से जीता
फॉर्च्यून बरिशल 10 रन से जीता
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अभी तक के चैंपियंस :
- ढाका ग्लेडियेटर्स ने बारिसल बर्नर्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की- 2012
- ढाका ग्लेडियेटर्स ने चटगांव किंग्स के खिलाफ 43 रन से जीत दर्ज की- 2012/13
- कोमिला विक्टोरियंस ने बारिसल बुल्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की- 2015/16
- ढाका डायनामाइट्स ने राजशाही किंग्स के खिलाफ 56 रन से जीत दर्ज की- 2016/17
- रंगपुर राइडर्स ने ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 57 रन से जीत दर्ज की- 2017/18
- कोमिला विक्टोरियंस ने ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 17 रन से जीत दर्ज की- 2018/19
- खुलना टाइगर्स के खिलाफ राजशाही रॉयल्स ने 21 रन से जीत दर्ज की- 2019/20
- कोमिला विक्टोरियंस ने फॉर्च्यून बरिशाल को 1 रन से हराया- 2022
फॉर्च्यून बरिशाल प्लेइंग इलेवन-मुनीम शहरियार, क्रिस गेल, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), शाइकत अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, तौहीद हिरदोय, मुजीब उर रहमान, मेहदी हसन राणा, शफीकुल इस्लाम
कोमिला विक्टोरियंस प्लेइंग इलेवन : लिटन दास (विकेटकीपर), सुनील नरेन, इमरुल कायेस (सी), फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, महमूदुल हसन जॉय, अरिफुल हक, अबू हैदर रोनी, शोहिदुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तनवीर इस्लाम
कोमिला विक्टोरियंस बनी चैंपियन, 1 रन से रोमांचक मुकाबले में मिली जीत
फॉर्च्यून बरिशाल जीत के नजदीक, 4 गेंदों में 9 रनों की जरूरत
फॉर्च्यून बरिशाल को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत
फॉर्च्यून बरिशाल को 5 रन पर लगा पहला झटका स्कोर - 5/1
कोमिला विक्टोरियन ने फॉर्च्यून बरिशाल के सामने जीत के लिए रखा 152 रनों का लक्ष्य
Comilla Victorians ने 19 ओवरों में बनाए 148 रन
15 ओवर के बाद 116/6
गजब की फील्डिंग
11 ओवर के बाद स्कोर 96/6
फॉफ डू प्लेसिस 4 रन बनाकर आउट, स्कोर 86/4
Comilla Victorians -6 ओवर 78/3
कोमिला विक्टोरियंस की तीसरा विकेट गिरा, महमूदुल हसन रन आउठ हुए
सुनील नारेन 23 गेदों में 57 रन बनाकर आउट
सुनील नारेन ने 21 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक, लगाए 5 चौके और 5 छक्के
Score Update शाकिब अल हसन ने लिटन दास को चलता किया
सुनील नारेन शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं 13 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं