PAK vs ENG Final: इन वजहों से T20 WC जीतने से चुका पाकिस्तान, जानिए पांच बड़े कारण

PAK vs ENG Final: इंग्लैंड ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब एक साथ जीतने वाली पहली टीम बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
T20 World Cup Final

Pakistan vs England, T20 World Cup Final: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (PAK vs ENG) में इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर पांच विकेट से खिताबी जीत दर्ज की. इसी के साथ वो दूसरी बार टी20 फॉर्मेट के वर्ल्ड चैंपियन बन गए. इंग्लैंड एक समय पर टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने पास रखने वाली पहली टीम हैं. उनकी इस शानदार जीत में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) और सैम करन ने बड़ा रोल निभाया. जहां स्टोक्स ने नाबाद 52 रन बनाए, वहीं सैम करन ने सिर्फ 12 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. सैम (Sam Curran) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 

इस जीत के लिए एक ओर जहां इंग्लैंड ने शानदार खेल प्रस्तुत किया, वहीं पाकिस्तान ने कई गलतियां की, जिसका खामियाजा उन्हें मैच गवांकर उठाना पड़ा. आइये नजर डालते हैं पाकिस्तान की हार के पांच बड़े कारणों पर.

फेल ओपनर जोड़ी

पूरे टूर्नामेंट की तरह फाइनल मैच में भी पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी बड़ी खेल दिखाने में फेल साबित हुई. स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) सिर्फ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं बाबर आजम (Babar Azam) भी 28 गेंदों में सिर्फ 32 रन ही बना सके. कप्तान के बुरे फार्म ने पाकिस्तान को मुश्किल में डालने का काम किया.

Advertisement

खराब पावर प्ले

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने पावरप्ले का सही इस्तेमाल नहीं किया. पांचवें ओवर में रिजवान का विकेट गिरने से टीम पर दबाव बन गया. पावरप्ले के 6 ओवरों में पाकिस्तान ने सिर्फ 39 रन बनाए. उस वक्त क्रीज पर मौजूद बाबर आजम ने 16 गेंदों में 16 रन और मोहम्मद हारिस ने 7 गेंदों में चार रन बनाए थे.

Advertisement

छोटा टारगेट

पाकिस्तान ने अपनी पारी में लगातार अंतराल में विकेट गंवाए, जिसकी वजह उनकी बल्लेबाजी में तेजी नजर नहीं आई. उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. जो इंग्लैंड के लिए एक मजबूत टारगेट नहीं था. शान मसूद (Shaan Masood) 38 रन के साथ टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. इस तरह फाइनल जैसे बड़े मैच में एक अच्छे टारगेट से पाकिस्तान 30 रन दूर रह गया.

Advertisement

स्टोक्स का तोड़ नहीं निकाला

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए खिताबी में मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 49 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा. स्टोक्स ने मौके के हिसाब से बल्लेबाजी की. उन्होंने अपना विकेट बचाकर खेला और समय समय पर बाउंड्री भी लगाई. पाकिस्तानी गेंदबाज उनका विकेट निकालने में असमर्थ नजर आए.

Advertisement

सैम की किफायती गेंदबाजी

इंग्लैंड के लिए सैम करन ट्रंप कार्ड साबित हुए. उन्होंने खिताबी मुकाबले में अपने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. सैम ने सबसे पहले रिजवान को बोल्ड लेकर टीम के शुरुआती सफलता दिलाई. इसके बाद उन्होंने टीकाऊ पारी खेल रहे शान मसूद का विकेट लिया. आखरी में करन ने मोहम्मद नवाज को सिर्फ पांच रन में चलता किया. उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए सैम करन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया गया.

PAK vs ENG, T20 World Cup Final Highlights: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, दूसरी बार बना वर्ल्ड चैंपियन

T20 World Cup का चैंपियन बना इंग्लैंड, क्या शाहीन अफरीदी की चोट बनी पाकिस्तान की हार का कारण?

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया