Border-Gavaskar Trophy: 33 सालों में पहली बार होगा ऐसा, अब चार की बजाए इतने मैचों की होगी सीरीज

1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चार के बजाए पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Border-Gavaskar Trophy: 33 सालों में पहली बार होगा ऐसा

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली प्रतिष्ठित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव किया गया है. अभी तक यह सीरीज में चार टेस्ट मैच खेले जाते थे, लेकिन अब चार के बजाय पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इसका ऐलान किया है.  यह 1991-92 के बाद पहला अवसर होगा जबकि इन दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जाने वाली यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के 2024-25 के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी. इसका कार्यक्रम आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 'एक्स' पर पोस्ट किया,"ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 1991-92 के बाद पहली बार इन गर्मियों में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने वाली यह सीरीज 2024-25 के घरेलू कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी."

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा,"बीसीसीआई टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत को संरक्षित रखने के अपने समर्पण के प्रति दृढ़ है. यह एक ऐसा प्रारूप है जिसका हम सबसे अधिक सम्मान करते हैं."

Advertisement

उन्होंने कहा,"बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को पांच टेस्ट मैच तक बढ़ाने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमारा सहयोग टेस्ट क्रिकेट के महत्व को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है."

Advertisement

इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा सकता है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा,"हमारे दोनों देशों के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए हमें बेहद खुशी है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को अब पांच टेस्ट मैच का कर दिया गया है."

Advertisement

बता दें, वर्तमान में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत के पास है. ऑस्ट्रेलियाई टीम जब पिछले साल भारत के दौरे पर आई थी, तब उसे चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भारतीय टीम ने 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर चार मैचों में सीरीज में 2-1 से हराकर इतिहास रचा था. 2018-2019 में भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई थी और कंगारू टीम को उस दौरान भी घर पर भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया को उस दौरे पर 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. साल 2016-2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी और भारत को उस दौरान 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: GT vs MI: हार्दिक पंड्या ने नंबर 7 पर क्यों की थी बल्लेबाजी, कीरोन पोलार्ड ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें: Video: रोहित शर्मा से लेकर डेविड वॉर्नर तक...खिलाड़ियों ने जमकर उड़ाया गुलाल

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh में शराब के शौकीनों के लिए नया सुविधा, App के जरिए मंगा सकते हैं मनचाही शराब
Topics mentioned in this article