PAK vs WI: टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐतिहासिक कमाल, 91 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

PAK vs WI Record: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
PAK vs WI: 91 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

PAK vs WI, 2nd Test: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. मुल्तान में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे, जो उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट के 91 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे हों. बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 163 रन पर आउट हो गई. जिसमें नौमान अली ने गजब की गेंदबाजी की थी और 6विकेट लेने में सफल रहे. वेस्टइंडीज के 163 रन पर आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम भी अपनी पहली पारी में 154 रन बनाकर आउट हो गई थी. ऐसे में पहले दिन दोनों टीमों को मिलाकर कुल 20 विकेट गिरे .

उपमहाद्वीप में टेस्ट के 91 साल के इतिहास में यह पहली बार है, जब पहले दिन 20 विकेट गिरे हैं. टेस्ट मैच के पहले  दिन स्पिनरों ने भी कुल 16 विकेट लिए, जिससे टेस्ट मैच के पहले दिन स्पिन द्वारा लिए गए सबसे ज़्यादा विकेटों का नया रिकॉर्ड भी बना. इससे पहले 14 विकेटों का रिकॉर्ड 1907 में बना था.

पाकिस्तानी स्पिनर नौमान की ऐतिहासिक हैट्रिक और मोटी के करियर की सर्वश्रेष्ठ 55 रनों की पारी ने इस टेस्ट के पहले दिन को ऐतिहासिक बना दिया. बता दें कि नौमान  अली पाकिस्तान के पहले स्पिनर बने हैं जिनके नाम टेस्ट में हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बना है .

वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 76 रन बनाए थे. वहीं, जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो पहली ही ओवर में केविन सिंक्लेयर ने सऊद शकील को आउट कर पाकिस्तान को पांचवां झटका दिया. Kevin Sinclair  ने ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की दूसरी पारी के दौरान तीन विकेट चटका लिए थे. 

Featured Video Of The Day
Shamli Murder Case: बिना बुर्के मायके जाने पर सनकी पति ने पत्नी और दो बेटियों की कर दी हत्या
Topics mentioned in this article