न्यूजीलैंड और बांग्लादेश (NZ vs BAN 3rd T20I) के बीच बारिश से प्रभावित तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को 10-10 ओवर का कर दिया गया है. बांग्लादेश ने गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. 10 ओवर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. खासकर मार्टिन गप्टिल और फिन एलन (Finn Allen) ने ऑकलैंड में अपनी बल्लेबाजी से तूफान ला दिया. गप्टिल ने जहां 19 गेंद पर 44 रन की पारी खेली तो वहीं फिन ने केवल 18 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में ही 85 रन जोड़ दिए. गप्टिल ने अपनी 44 रन की पारी में 1 चौके और 5 छक्के जमाए. न्यूजीलैंड की पारी में सबसे बड़ा आकर्षण फिन एलन रहे.
IPL 2021: इन 5 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर, ये सभी पहली बार खेलेंगे IPL
फिन एलन न्यूजीलैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. फिन ने ऐसा कर कॉलिन मुनरो की बराबरी कर ली. मुनरो ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 18 गेंद पर अर्धशतक जमाया है. वैसे, न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड कॉलिन मुनरो के ही नाम है. मुनरो ने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 14 गेंद पर अर्धशतक ठोका था. एलन ने 29 गेंद पर 71 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए. बांग्लादेश के खिलाफ पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 141 रन का स्कोर खड़ा किया.
IPL खेलने के लिए चेन्नई पहुंचे एबी डिविलियर्स, RCB ने कहा- महामानव पहुंचा..
21 साल के फिन एलन ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में शॉट मारे, उनकी बल्लेबाजी देखकर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (virat kohli) यकीनन खुश होंगे. फिन एलन (Finn Allen) आईपीएल 2021 में आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं. फिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. पॉवर प्ले के दौरान गेंदबाज इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने से कतराते हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.