IND vs AUS 1st Test Ashwin Record: भारतीय स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने एलेक्स केरी को आउट कर अपने टेस्ट करियर में 450 विकेट हासिल कर लिए. ऐसा कर अश्विन ने एक खास कमाल अपने टेस्ट करियर में कर दिया है. अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने भारत के अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 450 विकेट 93 टेस्ट मैच में पूरे किए थे. वही, ऑफ स्पिनर अश्विन ने अपने करियर में 450 विकेट केवल 89 टेस्ट मैच में हासिल कर लिया है. बता दें कि टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने का कमाल मुरलीधरन के नाम हैं. मुरलीधरन ने 80वें टेस्ट मैच में 450 विकेट पूरा कर लिए थे.
टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट
मुरलीधरन 80 टेस्ट मैच
अश्विन 89 टेस्ट मैच
अनिल कुंबले 93 टेस्ट मैच में
ग्लेन मैक्ग्रा 100 टेस्ट मैच में
शेन वार्न 101 टेस्ट मैच
नाथन लियोन 112 टेस्ट मैच में
वहीं, टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट भारत की ओर से अनिल कुंबले ने लिया है. कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब अश्विन भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नागपुर की पिच पर घुटने टेकते हुए नजर आए हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi