'6 6 6 6 6 6 6 6 6 6 6', ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने T20 में मचाया गदर, 34 गेंद पर ठोका शतक, इंग्लैंड में रचा गया इतिहास

Surrey vs Kent: सीन एबॉट (Sean Abbt) ने टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में एबॉट ने केवल 30 गेंद पर शतक जमाकर करिश्मा कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Sean Abbott ने 34 गेंद पर ठोका शतक

Surrey vs Kent: सीन एबॉट (Sean Abbt) ने टी-20 क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में एबॉट ने केवल 30 गेंद पर शतक जमाकर करिश्मा कर दिया. दरअसल, विटेलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में एबॉट ने सरे के लिए खेलते हुए  केंट के खिलाफ मैच में केवल 34 गेंद पर शतक पूरा किया. अपनी पारी में एबॉट ने 41 गेंद का सामना किया जिसमें 4 चौके और 11 छक्के शामिल थे. बता दें कि इंग्लैंड में यह टी-20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा जमाया गया सबसे तेज शतक है. यही नहीं सीन एबॉट ने एंड्रयू साइमंड्स के द्वारा 19  साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. टी-20 ब्लास्ट में एंड्रयू साइमंड्स ने साल 2004 में मिडलसेक्स के खिलाफ केंट की ओर से खेलते हुए 34 गेंद पर शतक लगाया था. 

शुभमन गिल को सचिन तेंदुलकर के साथ देखकर फैन्स के बीच मची सनसनी, आए ऐसे रिएक्शन

टी-20 ब्लास्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
सीन एबॉट- 34 गेंद, सरे VS केंट,  2023
एंड्रयू साइमंड्स 34 गेंद, केंट VS मिडलसेक्स, 2004
मार्टिन गप्टिल 35 गेंद, वोस्टरशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018
स्कॉट स्टायरिस 37 गेंद,  ससेक्स VS ग्लॉस्टरशायर, 2012
डैन क्रिश्चियन 37 गेंद, नॉटिंघमशायर VS नॉर्थेंट्स, 2018

Advertisement

T20 में चौथा सबसे तेज शतक

सीन एबॉट (SeanAbbott) के द्वारा टी-20 क्रिकेट में लगाया गया यह चौथा सबसे तेज शतक है, टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. गेल नमे 30 गेंद पर शतक लगाया है. वहीं, पंत टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. पंत ने 32 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर रखा है. वहीं, तीसरा सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड विहान लुब्बे के नाम है, जिन्होंने 2018 में 33 गेंदों पर शतक बनाया था. 

Advertisement

मैच की बात करें तो सरे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बनाए थे जिसके बाद केंट की टीम 20 ओवर में केवल 182 रन ही बना सकी. यह मैच सरे ने 41 रन से जीत लिया. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukesh Sahani Exclusive: Tejashwi Yadav को CM फेस न बनाने के पीछे डर क्या? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article