PSL 2023 Usman Khan: पाकिस्तान सुपर लीग में हर दिन कुछ न कुछ ऐसा घटित हो रहा है जिसने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के कारण इस टूर्नामेंट में काफी दिलचस्प मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और साथ ही टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में कई रिकॉर्ड बन रहे हैं. अब उस्मान खान ने पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाकर महफिल लूट ली है. उस्मान ने केवल 36 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया. बता दें कि एक दिन पहले टूर्नामेंट में रिले रोसौव ने 41 गेंद पर शतक लगाकर सबसे तेज शतक टूर्नामेंट में लगाने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे एक दिन के बाद ही उस्मान खान ने तोड़ दिया. (Fastest Century in PSL)
दरअसल, हुआ ये कि PSL के 28वें मैच में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल रहे उस्मानने 43 गेंद पर 120 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 12 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. उस्मान ने 279.07 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की खूब धुनाई की.
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ मैच में उस्मान (Usman Khan) ने जिस अंदाज में चौके औऱ छक्के की बारिश की उसने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने पर मजबूर कर दिया. उस्मान की तूफानी पारी के कारण मुल्तान सुल्तांस ने पहले खेलते हुए 3 विेट पर 262 रन 20 ओवर में बनाए, इसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने भी धमाका किया और 20 ओवर में 8 विकेट पर 253 रन बनाने में सफल रही लेकिन 9 रन से यह मैच हार गई. इस मैच में कई शानदार रिकॉर्ड बने जिसे विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. आईए जानते हैं..
- T20 में यह दोनों टीमों को मिलाकर बना सर्वाधिक कुल टीम स्कोर है
- PSL इतिहास में सबसे ज्यादा टीम टोटल
-PSL इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी टीम टोटल
- पाकिस्तान में एक टी20 पारी में बना यह सबसे ज्यादा रन
- एशिया में एक टी20 पारी में बना यह दूसरा सबसे ज्यादा रन
--- ये भी पढ़ें ---
* अहमदाबाद टेस्ट ड्रा होने पर क्या होगा, क्या टीम इंडिया पहुंच पाएगी WTC फाइनल में, जानिए समीकरण
* 'T-20 क्रिकेट में मचा बवाल, पाकिस्तानी बैटर ने 9 छक्के, 12 चौके लगाकर बना दिया रिकॉर्ड, 24 घंटे के अदर PSL का बदल दिया इतिहास, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi