भारत ने वांडरर्स (Wanderers) पर इससे पहले मैच नहीं गंवाया था. उसने यहां दो मैचों में जीत दर्ज की थी और इससे भारतीय टीम यहां अजेय बढ़त लेकर दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट श्रृंखला जीतने के लक्ष्य के साथ उतरी थी लेकिन एल्गर ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इस हार के बाद केएल राहुल (kl rahul) की कप्तानी पर सवाल खड़े होने लगे हैं. फैंस विराट कोहली को याद कर रहे हैं. क्योंकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में कभी भी भारत 200 से ज्यादा रनों का टारगेट देने के बाद हारा नहीं है. ट्विटर पर '#captaincy' ट्रेंड करने लगा है.
यह पढ़ें- जब कपिव देव ने जड़े लगातार चार छक्के और बचा दिया फॉलोऑन, video
इंग्लैंड के पू्र्व कप्तान भारत की हार के बाद कभी ट्विटर पर लिखने का मौका नहीं छोड़ते उन्होंने भी भारत की हार के बाद ट्विटर पर जंहा एल्गर की तारीफ की है वहीं ये भी लिखा है कि भारत की टीम विराट कोहली को मिस को मिस कर रही है.
आपको बता दें कि डीन एल्गर की धैर्य और आवश्यक आक्रामकता से भरी कप्तानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने गुरुवार को वांडरर्स में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करके भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की और तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर करायी.
एल्गर ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाये जिससे दक्षिण अफ्रीका ने बारिश से प्रभावित चौथे दिन 240 रन के लक्ष्य के सामने तीन विकेट पर 243 रन बनाकर वांडरर्स में भारत के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की. विराट कोहली के बिना खेल रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 202 और दूसरी पारी में 266 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल की थी. एल्गर ने बुधवार को एडेन मार्कराम (31) के साथ पहले विकेट के लिये 47 और कीगन पीटरसन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिये 46 रन की साझेदारियां करने के बाद गुरुवार को रॉसी वान डर डुसेन के साथ 82 रन और तेम्बा बावुमा (नाबाद 23) के साथ 68 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत सुनिश्चित की.
यह पढ़ें- शिखा और जेमिमा के चयन न होने से मचा बवाल, तो चीफ सेलेक्टर के बयान से खुली बीसीसीआई की पोल
अब केपटाउन में 11 जनवरी से शुरू होने वाला तीसरा मैच निर्णायक बन गया है. भारतीय गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे. जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिला जबकि मोहम्मद सिराज पूरी तरह से फिट नहीं थे जिससे भारतीय रणनीति प्रभावित हुई. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के विश्वसनीय ड्राइव वास्तव में दर्शनीय थी जिससे उन्होंने भारतीयों को हावी नहीं होने दिया. पहले दो सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद आखिर में स्थानीय समयानुसार तीन बजकर 45 मिनट (भारतीय समयानुसार सात बजकर 15 मिनट) पर खेल शुरू हो पाया. दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 118 रन से आगे खेलना शुरू किया. तब वह लक्ष्य से 122 रन दूर था. दक्षिण अफ्रीका ने दो घंटे से थोड़ा अधिक समय में यह रन बना दिये.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
.