- रसेल को यह क्या हुआ !
- आखिर यह कैसा फोटोशूट है !
- फैंस बना रहे हैं मजाक
विंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भले ही टी20 विश्व कप के लिए विंडीज टीम में जगह नहीं दी गयी थी, लेकिन आईपीएल में अपनी क्षमता से कई बार चौंकाने वाले उसके ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) मैदान के बाहर भी अपने कृत्य से चौंका रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक "रणवीर सिंह स्टाइल" में फोटो वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. दरअसल शुक्रवार को ही आंद्रे रसेल (Andre Russell nude pic) ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी कैटेगिरी में खुद का नेक्ड फोटो पोस्ट किया, तो यह बहुत ही तेजी से वायरल हुआ और फैंस ने तस्वीर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. फैंस की प्रतिक्रिया के बाद रसेल ने स्टोरी को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर तेजी से वायरल हो चुका था. इस तस्वीर का प्रशंसकों ने जमकर मजाक उड़ाया. आफ खुद देखिए कि कैसे-कैसे कमेंट हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बारिश में धुला पहला मुकाबला, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे आखिरी दो टी20 मुकाबले
इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर रसेल ने खुद पोस्ट की, तो बाकी प्लेटफॉर्म ने इसे लपक लिया
देखिए..
फैंस कुछ ऐसा कह रहे हैं
यह फोटो सेशन भी नहीं है..!! समझ नहीं आया कुछ
मीम्स भी बन रहे हैं
इस लान पर कैसे आ गए आप
यह भी पढ़ें:
"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान
'ये दो क्रिकेटर भाई भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, गरीबी से तय किया शोहरत तक का सफर
' कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे के लक्ष्य को लेकर किया साफ, बोले कि...
VIDE: अब सूर्यकुमार को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दूसरे टी20 में मिलेगा. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें














