ब्राडकॉस्टर ने Asia Cup का रोहित से जुड़ा शुरुआती प्रोमो जारी किया, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस, video

Asia cricket cup 2022: कुल मिलाकर अब जबकि भारत-पाकिस्तान मैच अगस्त 28 को खेल जाएगा, तो ब्रॉडकास्टर लगभग 24 दिन पहले से ही हरकत में  आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुरू हुआ एशिया कप का माहौल
  • स्टार-स्पोर्ट्स का रोहित के जरिए भारत-पाक का संदेश
  • कौन छाएगा एशिया कप में?
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक दिन पहले ही एशिया कप (Asia cricket Cup 2022) के शेड्यूल का ऐलान होते ही इसका माहौल बनना शुरू हो गया है. और वजह एकदम साफ है कि पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद और इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने जा रहे इसके एक और संस्करण (T20 World cup 2022) से पहले चिर-प्रतिद्वंद्वी एक बार फिर भिड़ने जा रहे हैं. जाहिर है जब बात भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) की आती है, तो माहौल बहुत पहले से बनना शुरू हो जाता है. फिर चाहे यह फैंस हों या फिर कोई और पक्ष. और यही बात टूर्नामेंट के आधिकारिक प्रसारक को लेकर कही जा सकती है. स्टार-स्पोर्ट्स ने अभी से ही प्रोमो की शुरुआत कर दी है. और आप विश्वास कीजिए कि मैच या टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तक न जाने कितने प्रोमो और जारी होंगे. शुरुआत टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रोमो के साथ हुयी है. 

एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान, दुबई में होगा फाइनल, जानें कब है भारत-पाक मुकाबला

रोहित का यह प्रोमो क्या आया कि आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. स्टार स्पोर्टस ने टूर्नामेंट के आगाज से जुड़ा प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो में रोहित टीम इंडिया की जर्सी में दिख रहे हैं. वह शुरुआत में ड्रेसिंग रूप में टीम इंडिया की जर्सी को निहारते दिखते हैं और फिर पहनकर मैदान में जैसे ही इंट्री लेते हैं, तो दर्शक उन्हें चीयर करने लगते हैं.

Advertisement

कुल मिलाकर अब जबकि भारत-पाकिस्तान मैच अगस्त 28 को खेल जाएगा, तो ब्रॉडकास्टर लगभग 24 दिन पहले से ही हरकत में  आ गए हैं. और हर दिन गुजरने के साथ ही एशिया कप का मोमेंटम ऊपर की ओर ही जाता दिखाई देगा. बहरहाल, फैंस ने इस शुरुआती प्रोमो को हाथों  हाथ लिया है. इसका टाइटल है मिशन एशिया पर छाना. दो राय नहीं कि जिस तरह की फॉर्म में इस समय भारतीय टीम है, तो वह किसी को भी पटखनी देकर छाने का दम रखती है. बहरहाल, आप देखिए कि फैंस ने इस प्रोमो  पर कैसी जोशीली प्रतिक्रिया व्यक्त की है. 

Advertisement

देखिए आप कि शुरुआत हो चुकी हौ...नो मौका इस पार !

तिरंगा फहराने की तैयारी पूरी है..

ये भाई साहब दोहरे शतक की उम्मीद कर रहे हैं

Advertisement

* यह भी पढ़ें:

CWG 2022: लवप्रीत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत के लिए 14वां पदक 

* BCCI का बड़ा ऐलान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका Series की तारीख और वेन्यू हुए फाइनल, जानें पूरी डिटेल 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Rajasthan Heart Attack News: बच्चों का 'साइलेंट किलर' कौन? ये Video ज़रूर देखें | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article