फ्लाइट में अश्विन से पूछा- 'आखिरी तीन दिन में ही क्यों खत्म कर दिया टेस्ट', मिला मजेदार जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर और दिल्ली में हुए दोनों टेस्ट तीन दिन के अंदर ही समाप्त हो गए थे. वहीं अब अश्विन ने इससे जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट तीन दिन के अंदर ही समाप्त हुए.
नई दिल्ली:

भारत (India National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच अभी बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई है, जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. नागपुर में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि दिल्ली में हुए दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हराया था. सीरीज के शुरुआत के दोनों ही मुकाबले तीन दिन के अंदर समाप्त हो गए थे. दोनों ही मुकाबलों में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं अब ऑफ स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इससे जुड़ा एक रोचक किस्सा शेयर किया है, जब उनके एक फैन ने पूछा कि आपने दोनों टेस्ट तीन दिन में ही क्यों खत्म कर दिए.

आर. अश्विन ने अपने आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर बताया कि दिल्ली टेस्ट के बाद एक फैन से उनके फ्लाइट में पूछा कि आपने दोनों टेस्ट तीन दिन में ही क्यों खत्म कर दिए? मुझे बुरा लगा. इसका जवाब देते हुए अश्विन ने कहा कि सर, दो चीजें बदल गई हैं. एक क्रिकेटर की मानसिकता है. वे इन दिनों तेज गति से खेलना चाहते हैं, वे तेजी से रन बनाना चाहते हैं. 

अश्विन ने फैंस के सवाल का जवाब देते हुए आगे कहा कि क्रिकेटर मौजूदा दौर में समय लेकर रन नहीं बनाना चाहते हैं. लेकिन सिर्फ इसलिए हमें दोनों की तुलना नहीं करनी चाहिए कि कौन बेहतर है. हमें कभी भी पीढ़ियों की तुलना नहीं करनी चाहिए. दूसरा, इन दोनों मुकाबलों को तीन दिन में ही समाप्त नहीं होना चाहिए."

Advertisement

बताते चलें कि, भारत की नजरें इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले सीरीज के तीसरे मुकाबले को जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की होगी. भारत 64.06 प्रतिशत अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर है. अगर वह तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करता है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. इसके साथ ही खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले सावधान! इस हाइटेक कंट्रोल रूम से बच नहीं पाएंगे | Noida | Delhi
Topics mentioned in this article