'हम दुबई में उनके खिलाफ...', पहले प्यार दूसरे पल में दे दी चेतावनी, पाकिस्तानी स्टार ने पहले भी दिया है जख्म

Fakhar Zaman Expresses Disappointment Over Not Playing In India: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर फखर जमान ने भारत को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उन्हें दुःख है कि वह निकट भविष्य में भारतीय जमीं पर शिरकत नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फखर जमान का बड़ा बयान

Fakhar Zaman Expresses Disappointment Over Not Playing In India: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को दुःख है कि भारतीय जमीं पर वह निकट भविष्य में शिरकत नहीं कर पाएंगे. पड़ोसी देश के क्रिकेटरों को आईपीएल में एक लंबे समय से खेलने की मनाही है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच एक दशक से ज्यादा का समय हो गया है जब कोई द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हो. मौजूदा हालात को देखते हुए भविष्य में भी किसी द्विपक्षीय सीरीज की कम ही गुंजाइश नजर आती है. पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए आईसीसी टूर्नामेंट ही एक मात्र जरिया था. जिसके बदौलत वो भारत में खेलने का अपना सपना पूरा कर सकते थे. मगर पीसीबी ने उनसे यह मौका भी छीन लिया है. भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में खेलने की अनुमति नहीं मिलने के बाद पीसीबी ने भी बड़ा फैसला लिया है. पाकिस्तानी क्रिकेटर भविष्य में किसी भी आयोजन के लिए भारत यात्रा पर नहीं आएंगे.

पीसीबी की तरफ से लिए गए इस बड़े फैसले के बाद 34 वर्षीय पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं. उन्होंने Sports Tak के साथ हुई बातचीत के दौरान कहा, 'हां, हम निश्चित रूप से (भारत में खेलना) मिस करेंगे. हमने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वहां भरपूर आनंद लिया था. वहां हमें जिस तरह का समर्थन और मेहमानवाजी मिला. उससे हम बहुत प्रसन्न थे. पहली बार जब हम हैदराबाद पहुंचे तो वहां के स्थानीय लोगों ने हमारा काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उन्होंने हमपर अपना पूरा प्यार बरसाया.'

अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए जमान ने आगे कहा कि अगर भारतीय दल सीमा पार करने के लिए सहमत हो जाता तो वहां उनका पूरा ख्याल रखा जाता. 34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा, 'अगर भारतीय टीम पाकिस्तान आती तो हम उनका और गर्मजोशी के साथ स्वागत और मेहमानवाजी करते, लेकिन वे नहीं आ रहे हैं. ठीक है, लेकिन हम दुबई में उनके खिलाफ खेलने के लिए उत्साहित हैं.'

Advertisement

2017 में टीम इंडिया को जमान दे चुके हैं जख्म 

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2017 में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पास खिताब उठाने का सुनहरा मौका था, लेकिन फखर जमान के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत ही ब्लू टीम खिताब उठाने से चूक गई थी. 

Advertisement

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की टीम फखर जमान (114) के शतकीय पारी के बदौलत टीम इंडिया को 339 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब हुई थी. जिसके जवाब में भारतीय टीम महज 158 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह फाइनल मुकाबले में ब्लू टीम को 180 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'हमेशा महसूस किया...', रोहित और विराट को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए या नहीं? जानें युवराज सिंह ने क्या कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: Samson के नहीं चुने जाने पर उठे सवाल, Karun Nair को भी टीम में जगह नहीं
Topics mentioned in this article