बाबर आजम नहीं, दुनिया अब फखर जमां को रखेगी याद, पाकिस्तान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

Fakhar Zaman, Bangladesh vs Pakistan: फखर जमां पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fakhar Zaman
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फखर जमां ने पाकिस्तान की तरफ से टी20I में सर्वाधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बनाया है, जो पहले बाबर आजम के नाम था.
  • बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में 52 कैच पकड़े थे, जिन्हें फखर जमां ने पीछे छोड़ दिया है.
  • बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में फखर जमां ने 53 कैच पकड़कर यह उपलब्धि हासिल की है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Fakhar Zaman, Bangladesh vs Pakistan: फखर जमां ने इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि बाबर आजम के नाम दर्ज थी. जिन्होंने पाकिस्तान की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर 52 कैच लपके थे. मगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने तंजीम हसन साकिब का कैच पकड़ते हुए बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. फखर जमां के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर फील्डर 53 कैच पकड़ने का कारनामा है. 

बल्लेबाजी में नहीं जमा पाए रंग 

फील्डिंग के दौरान जरुर फखर जमां का जलवा रहा. मगर बल्लेबाजी के दौरान वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे. विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनसे एक विस्फोटक पारी की उम्मीद थी. मगर पारी का आगाज करते हुए वह आठ गेंद में 100.00 की स्ट्राइक रेट से आठ रन ही बना पाए. इस दौरान उनके बल्ले से केवल एक चौका देखने को मिला. 

पाकिस्तान को मिली शिकस्त 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो मीरपुर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 133 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पांचवे क्रम के बल्लेबाज जेकर अली ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 114.58 की स्ट्राइक की रेट से 55 रन बनाने में कामयाब रहे. अली के अलावा छठवें क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मेहदी हसन ने 25 गेंदों में 132.00 की स्ट्राइक रेट से 33 रनों का योगदान दिया. 

125 रनों पर सिमट गई पाकिस्तान 

विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.2 ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई. आठवें क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी फहीम अशरफ ने जीत दिलाने की भरसक कोशिश की. मगर वह भी नाकामयाब रहे. मैच के दौरान अशरफ ने कुल 32 गेंदों का सामना किया. इस बीच 159.37 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाने में कामयाब रहे. 

बांग्लादेश ने सीरीज पर जमाया कब्जा 

दूसरे टी20 मुकाबले में मिली जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 के साथ अपना कब्जा जमा लिया है. पहला मुकाबला 20 जुलाई को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था. यहां बांग्लादेशी टीम को 27 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत मिली थी. वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को आठ रनों से हराया है. तीसरा मुकाबला 24 जुलाई को एक बार फिर से शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. 

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: लीड्स में जिसकी वजह से मिली शिकस्त, मैनचेस्टर टेस्ट में उसकी होने जा रही है वापसी!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi NCR Rain Alert Today: देर रात से जबरदस्त बारिश, कई इलाकों में भारा पानी, IMD का अलर्ट |Monsoon
Topics mentioned in this article