Faf du Plessis: "छह ओवर में ही...", सीएसके से मिली हार के बाद RCB कप्तान डुप्लेसी ने बताया, कहां हो गई गलती

Faf du Plessis react after 1st match of IPL 2024: पहले मैच में सीएसके को शानदार जीत मिला है. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने हार के बाद खास बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Faf du Plessis ने बताया कहां हो गई गलती

Faf du Plessis react : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने पहले छह ओवर में काफी विकेट गंवा दिये" डुप्लेसी  (Faf du Plessis) ने मैच खत्म होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, "आपको पहले छह ओवर में तेजी से रन जुटाने होते हैं। सीएसके अपने स्पिनरों से दबाव बनाती है,  हमने पहले छह ओवर में काफी ज्यादा विकेट गंवा दिये." उन्होंने कहा,  "हम ऐसी पिच पर 15-20 रन कम रह गये जो इतनी खराब नहीं थी जैसे हम खेले थे."

बता दें कि आरसीबी की शुरूआत मैच में शानदार रही थी. du Plessis और कोहली ने मिलकर पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़ लिए थे. लेकिन du Plessis को  मुस्तफिजुर रहमान ने आउट कर आरसीबी को पहली झटका दिया था. मुस्तफिजुर रहमान ने इसके बाद रजत पाटीदार को आउट कर आरसीबी को तगड़ा झटका दे दिया था. वहीं, कोहली भी मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बाद में कैच कर लिए गए.

एक समय आरसीबी के 4 विकेट 77 रन पर गिर गए थे. लेकिन अनुज रावत (48 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी से आरसीबी छह विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. इसके बाद सीएसके ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. शिवम दूबे (28 गेंद में नाबाद 34 रन) और रविंद्र जडेजा (17 गेंद में नाबाद 25 रन) पांचवें विकेट के लिए नाबाद 66 रन जोड़कर सीएसके को जीत तक ले गये.

Advertisement

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुस्तफिजुर रहमान को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. चेन्नई सुपरकिंग्स के मुस्तफिजुर रहमान ने IPL करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया तो वहीं आईपीएल करियर में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले ही मुकाबले में किंग कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचा दी खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के अंधेरे में इंसानियत की रोशनी, कश्मीरियों ने ऐसे बचाई Tourists की जान