"आप पहले धोनी से हाथ मिलाते फिर ", आरसीबी खिलाड़ियों के बर्ताव को देखकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हुए आग बबूला

Michael Vaughan On RCB players  about Dhoni: आरसीबी ने सीएसके (RCB vs CSK) को हराकर प्लेऑफ में प्रेवश कर दिया था. जैसे ही आरसीबी को जीत मिली तो टीम के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Michael Vaughan react on RCB team

Michael Vaughan On RCB players : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) आरसीबी खिलाड़ियों पर भड़क गए हैं. दरअसल, आरसीबी ने सीएसके (RCB vs CSK) को हराकर प्लेऑफ में प्रेवश कर दिया था. जैसे ही आरसीबी को जीत मिली तो टीम के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. वहीं, सीएसके के पूर्व कप्तान मैदान पर खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे थे. फिर माही ने आरसीबी खिलाड़ियों का इंतजार करना छोड़कर अपने खेमे में लौट गए थे. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इस पर रिएक्ट किया है. 

पूर्व कप्तान का मानना है कि "आरसीबी खिलाड़ियों ने यहां गलत किया. उन्हें सबसे पहले धोनी को सम्मान देना चाहिए था. पहले वो उनसे हाथ मिलाते फिर जितना मन करता जश्न मनाते. उन्होंने धोनी को सम्मान देना का मौका खो दिया."

क्रिकबज के साथ बात करते हुए पूर्व कप्तान ने इस घटना को लेकर अपनी राय रखी, माइकल वॉन ने कहा, "आरसीबी को फैन्स का खूब  समर्थन मिला है.  मैं इस जश्न समझता हूं, वे कभी उस स्थिति में नहीं थे लेकिन अब वो आईपीएल जीतने के बारे में सोच सकते हैं. लेकिन आप देखिए जश्न मनाने के क्रम में उन्होंने कुथ गलतियां भी की है. क्या बतौर खिलाड़ी एमएस धोनी का आखिरी गेम था  यदि ऐसा था को आरसीबी के खिलाड़ियों ने गलती थी."

ये भी पढ़े-  सकलैन मुश्ताक ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए भारत से केवल एक खिलाड़ी को किया शामिल

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL 2024 Playoffs Schedule: जानिए कब, कहां और किसके बीच होगा क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "आप देखिए धोनी (MS Dhoni vs Virat Kohli) हाथ मिलाने के लिए खड़े थे लेकिन वे खिलाड़ी मैदान के चारों ओर दौड़ रहे थे.  उन्हें सबसे पहले धोनी से हाथ मिलाने की जरूरत थी. हमें बस जाकर उनसे हाथ मिलाना था और फिर उसके बाद आप दम भऱ जश्न मना सकते थे. माही  एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी है. आरसीबी ने शालीनता नहीं दिखाई. उन्हें इसका अफसोस जरूर होगा. "

बता दें कि सीएसके को आरसीबी ने 27 रनों से हराकर प्लेऑफ्स में क्वालीफाई कर लिया है. अब एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ 22 मई को अहमदाबाद में होगा. आईपीएल प्लेऑफ्स के मुकाबला 21 मई से शुरू हो रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?