इतना होने पर भी जस्टिन लैंगर का ऑस्ट्रेलिया कोच पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं

लैंगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले कहा,‘कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थी. सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ. पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ऑस्ट्रेलिया कोच जस्टिन लैंगर के लिए हालिया समय खासा मुश्किल रहा है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के खिलाफ सीरीज में मिली थी हार
  • खिलाड़ियों ने की थी कोचिंग शैली की शिकायत
  • क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी थी वॉर्निंग
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
ग्रोस आइलेट:

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के कोचिंग के तरीके और बर्ताव की शिकायत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से की थी. इसके बाद सीए ने लैंगर को वॉर्निंग भी दी थी. वहीं, हार के बाद लैंगर की आलोचना और ज्यादा तीखी हो गयी थी, लेकिन इसके बावजूद यह पूर्व कंगारू ओपनर का अभी भी कोच पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं है.  इस साल जनवरी में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2 . 1 से हराकर टेस्ट श्रृंखला जीती थी. तब भारतीय टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली (Virt Kohli) नहीं थे और चोट के कारण कई अन्य खिलाड़ी भी बाहर थे. 

गांगुली ने चुनी ऑल टाइम प्लेइंग XI, जिसे करियर में माना था 'दुश्मन' उसे ही बनाया कप्तान

लैंगर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले कहा,‘कुछ बातें बड़ी कन्फ्यूज करने वाली थी. सच कहूं तो मैं काफी आहत भी हुआ. पिछले तीन साल से मुझे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही थी.'उन्होंने कहा, 'अगर बोर्ड और सीईओ और हाई परफार्मेंस मैनेजर को लगता है कि मैं कोच के रूप में सही हूं तो मेरा पद छोड़ने का कोई इरादा नहीं. मुझे अपने काम से प्यार है.'

भारत-श्रीलंका सीरीज के बारे में A to Z सब जान लें, कहां होगा सीधा प्रसारण और क्या है मैचों की टाइमिंग

Advertisement

उन्होंने कहा,‘मैं भारत से वह श्रृंखला हारना नहीं चाहता था. कोई भी हारना नहीं चाहता.  मैं अपने काम के प्रति समर्पित हूं. मुझे अपना काम पसंद है. मुझे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से प्यार है. मुझे खिलाड़ियों से प्यार है. मुझे उम्मीद है कि पिछले तीन साल से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया आगे भी जारी रहेगी.'

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर का भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है? | X Ray Report
Topics mentioned in this article