ENGW vs SLW: नैट साइवर-ब्रंट ने महिला वर्ल्ड कप में पांचवां शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहली बल्लेबाज

इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने चल रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज के 11वें मुकाबले में शतक जड़ा. यह महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में उनका पांचवां शतक रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nat Sciver-Brunt: नैट साइवर-ब्रंट ने महिला वर्ल्ड कप में पांचवां शतक जड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में 117 रनों की शतकीय पारी खेली.
  • साइवर-ब्रंट ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में पांचवां शतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
  • इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन बनाए, जिसमें साइवर-ब्रंट का योगदान प्रमुख रहा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Nat Sciver-Brunt Script History: इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेली. कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में उन्होंने 117 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली. यह नैट साइवर-ब्रंट का महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का पांचवां शतक है और इस शतक के साथ उन्होंने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. बता दें, श्रीलंका के खिलाफ बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. नैट साइवर-ब्रंट को छोड़कर इंग्लैंड महिला टीम का कोई अन्य बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाया.

नैट साइवर-ब्रंट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नैट साइवर-ब्रंट अब महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन, उनकी टीम की मौजूदा कोच चार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स के संयुक्त रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिनके नाम चार-चार विश्व कप शतक हैं. 

इसके अलावा यह नैट साइवर-ब्रंट का महिला वनडे का 10वां शतक है. नैट साइवर-ब्रंट पांचवीं महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने महिला वनडे में 10 शतकों के रिकॉर्ड को छूआ है. महिला वनडे में सबसे अधिक शतक लगाने वाली बल्लेबाज मेग लैनिंग हैं. जिनके नाम 15 शतक है. इसके बाद लिस्ट में सूजी बेट्स हैं, जिनके नाम 13 शतक है. भारत की स्मृति मंधाना के नाम महिला वनडे में 13 शतक हैं और वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. जबकि टैमी ब्यूमोंट 12 शतकों के साथ चौथे स्थान पर हैं. पांचवें स्थान पर अब नैट साइवर-ब्रंट का नाम है.

नैट साइवर-ब्रंट ने अकेले किया संघर्ष

कप्तान नटाली साइवर ब्रंट (117 रन) ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवां शतक जड़कर इंग्लैंड को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मैच में नौ विकेट पर 253 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाने में मदद की. श्रीलंका की गेंदबाजों के नियमित अंतराल पर विकेट झटकने के बावजूद साइवर ब्रंट डटी रहीं. बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रणवीरा ने 10 ओवर में एक मेडन से 33 रन देकर तीन विकेट झटके. सुगंधिका कुमारी और उदेशिका प्रबोधनी ने दो दो विकेट झटके.

साइवर ब्रंट ने 117 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के जड़े. महिला क्रिकेट के 50 ओवर के विश्व कप में किसी भी अन्य खिलाड़ी ने पांच शतक नहीं बनाए हैं. उन्होंने पिछले दो विश्व कप में दो-दो शतक लगाए थे. साइवर ब्रंट एक छोर पर डटी रहीं और अंतिम ओवर में आउट हुईं. उनके अलावा टैमी ब्यूमोंट ने 32 और हीथर नाइट ने 29 रन का योगदान दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मैं 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं: सफगोई से बात कर जडेजा ने किया बवाल

यह भी पढ़ें: IND vs WI: क्या शुभमन गिल के चलते हुए रन आउट यशस्वी जायसवाल? सलामी बल्लेबाज ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: कौन चलाएगा बिहार..Tejashwi Yadav या Nitish Kumar? | Bihar Chunav | Politics