इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिलाएं मेजबानों के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेल रही हैं और भारत की 17 साल की युवा सनसनी शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने न केवल टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया, बल्कि पहले ही टेस्ट में कुछ यादगार रिकॉर्ड भी बना डालें. शैफाली ने टेस्ट की पहली पारी में जहां 96 रन की पारी खेली थी, तो वहीं दूसरी पारी में इस आतिशी बल्लेबाज ने 83 गेंदों पर 63 रन का पारी खेली. इसमे शैफाली ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा. चलिए इन दोनों पारियों के बाद आपको शैफाली के रिकॉर्डों के बारे में बता देते हैं.
बनी इतिहास की ऐसी पहली बल्लेबाज
आपको इस रिकॉर्ड के बारे में जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि महिला टेस्ट इतिहास के करीब 86 साल के इतिहास में शैफाली वर्मा से पहले किसी बल्लेबाज ने एक टेस्ट में तीन छक्के नहीं लगाए थे. शैफाली ने पहल पारी में दो, तो दूसर पारी में एक छक्का जड़ा और इसी के साथ ही हरियाणा की यह छोरी एक टेस्ट में तीन छक्के लगाने वाली इतिहास की पहली महिला बल्लेबाज बन गयीं.
वसीम जाफर ने दिया इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन को करारा जवाब
इस मामले में भी छा गयीं
बात करियर के पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने की हो रही है और दोनों पारियों के योग को मिलाकर शैफाली तीसरी ऐसी बल्लेबाज बन गयीं, जिन्होंने करियर के पहले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाए. चलिए नजर दौड़ा लें
रन बल्लेबाज देश साल
204 मिचेल ग्रोस्को ऑस्ट्रेलिया 2001
189 (72+117) लसले कूक इंग्लैंड 1986
159* (96+63) शैफाली वर्मा भारत 2021
शैफाली के पास सबसे बड़ा प्लस यह है कि उम्र उनके साथ है. ऐसे में इस युवा खिलाड़ी के सामने आने वाले समय में और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.