लाबुशेन की शॉर्ट गेंद पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इस तरह ग्राउंड पर हुए चित, Video हुआ वायरल

बेन स्टोक्स को लाबुशेन की गेंद ने कमर के निचले हिस्से पर हिट किया, जिसके बाद वो दर्द की वजह से जमीन पर गिर पड़े. हालांकि उस वक्त कुछ देर के लिए लाबुशेन की हंसी छूट गई लेकिन स्टोक्स को दर्द से उबरने में कुछ समय लगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
लाबुशेन की गेंद पर स्टोक्स हुए घायल
नई दिल्ली:

इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को काउंटी क्रिकेट के एक मैच में बल्लेबाजी करने के दौरान मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की गेंद से चोट लग गई और वो ग्राउंड पर गिर गए. इस शानदार क्रिकेटर का मैच के दौरान घायल होने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. काउंटी चैंपियनशिप 2022 (County Championship 2022) में डरहम के लिए खेलने वाले बेन स्टोक्स फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पिछले मैच में वोस्टरशायर के खिलाफ स्टोक्स ने सिर्फ 88 गेंदों में 161 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

ग्लेमोर्गन के खिलाफ भी अपने फॉर्म को जारी रखते हुए ऑलराउंडर ने 82 गेंद में 110 रन लिए थे, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. उनका अच्छा फॉर्म न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि जो रूट की कप्तानी छोड़ने के बाद ये बेन स्टोक्स के लिए बतौर फुल टाइम कप्तान पहली सीरीज होगी.

यह भी पढ़ें:  अंपायर ने लाइव मैच में खुद का उड़ाया मजाक, पहले वाइड फिर झटसे बदला फैसला- Video

गेंद लगते ही मैदान पर गिरे स्टोक्स

उनकी चोट की बात करे तो स्टोक्स को लाबुशेन की गेंद ने कमर के निचले हिस्से पर हिट किया, जिसके बाद वो दर्द की वजह से जमीन पर गिर पड़े. हालांकि उस वक्त कुछ देर के लिए लाबुशेन की हंसी छूट गई लेकिन स्टोक्स को दर्द से उबरने में कुछ समय लगा. ये स्टोक्स के लिए भी एक अजीब का पल था लेकिन चोट गंभीर नहीं होने की वजह से कोई परेशानी नहीं आई. स्टोक्स उस वक्स 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और इस घटना के बाद उन्होंने आराम से अपना अर्धशतक पूरा किया.

गौरतलब है कि स्पिन गेंदबाज के रूप में जाने जाने वाले मार्नस लाबुशेन ने अपने करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट लीग में एक मिडियम पेसर के तौर पर की थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: काउंटी क्रिकेट में गदर मचा रहे पुजारा को भारतीय टीम में मिलेगी जगह? सुनील गावस्कर ने तर्क के साथ दिया बड़ा बयान

स्टोक्स की टीम के पास है लीड

ग्लेमोर्गन ने मैच का पहले दिन पूरा होने तक 2 विकेट के नुकसान में 31 रन बना और 280 रन से पीछे चल रहे हैं. उनकी तरफ से डेविड लॉयड और लाबुशेन फिलहाल क्रीज पर मौजूद हैं और डरहम की ओर से बनाए गए 311 का पीछा कर रहे हैं. स्टोक्स के अलावा दुरहम के लिए कीगन पीटरसन ने 78 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले पहले टेस्ट से होगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi: Shankar Vihar में लटका मिला 8 साल की बच्ची का शव | Lucknow Bank लूट का CCTV फुटेज मिला
Topics mentioned in this article