."\n"
Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, चौंकाते हुए 8 दिग्गज खिलाड़ी बाहर, देखें पूरी टीम

WI vs ENG: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम (England Cricket) का ऐलान किया गया है. एशेज सीरीज में निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से 8 बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान

WI vs ENG: वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम (England Cricket) का ऐलान किया गया है. एशेज सीरीज में निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम से 8 बड़े खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है. बर्न्स, एंडरसन,  ब्रॉर्ड, बेस, बटलर, बिलिंग्स, हमीद, मालन को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं टीम में  चार नए चेहरे को जगह दी गई है. मैथ्यू पार्किंसन, एलेक्स लीस, मैथ्यू फिशर, साकिब महमूद को टीम में चुना गया है.  बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. ृ

Advertisement

आखिरी गेंद पर जीत को चाहिए थे 3 रन, बल्लेबाज ने लगा दी जान, ICC बोला-'रोमांचक मैच था'- Video

इंग्लैंड पुरुष चयन पैनल जिसमें सर एंड्रयू स्ट्रॉस (इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के अंतरिम प्रबंध निदेशक), अंतरिम मुख्य कोच पॉल कॉलिंगवुड और हेड स्काउट जेम्स टेलर शामिल हैं, ने मिलकर अगले महीने शुरू होने वाले वेस्टइंडीज सीरीज के खिलाफ तीन मैचों के 16- सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

Advertisement

पूर्व ऑक्शनर ने बताया, धोनी को खरीदने के लिए दो टीमों के बीच मची थी होड़, इस फ्रेंचाइजी ने 'चतुर चाल' चलकर किया था हैरान

Advertisement

वैसे, एशेज में खराब परफॉर्मेंस के बाद यह कयास लग रहे थे कि रूट को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो ही कप्तान रहेंगे. हाल ही में खेले गए एशेज सीरीज में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से हरा दिया था. 

Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है
जो रूट कप्तान, जोनाथन बेयरस्टो ज़क क्रॉली, मैथ्यू फिशर, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, एलेक्स लीस, साकिब महमूद, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की अजीबोगरीब रंगीन हेयर स्टाइल देखकर अश्विन की छूटी हंसी- Video

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 मार्च से कूलिज क्रिकेट ग्राउंड, एंटीगुआ में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा टेस्ट केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में 16 मार्च से खेला जाएगा. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, सेंट जॉर्ज, ग्रेनेडा में 24 मार्च से खेला जाएगा. 

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?

Featured Video Of The Day
Lok Sabha Election Results: Bihar I.N.D.I.A का बदल रहा प्रदर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: