Video: अजब-गजब तरीके से रन आउट हुईं इंग्लैंड कप्तान हीथर नाइट, छिड़ा विवाद

ENG W vs IND W 2nd T20I: भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड की महिला टीम को 8 रन से हरा कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Video: अजब-गजब तरीके से रन आउट हुईं इंग्लैंड कप्तान हीथर नाइट, छिड़ा विवाद
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हीथर नाइट के रनआउट को लेकर छिड़ा विवाद
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
दीप्ति शर्मा ने किया रन आउट

ENG W vs IND W 2nd T20I: भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड की महिला टीम को 8 रन से हरा कर सीरीज को 1-1 से बराबरी पर पहुंचा दिया. दूसरे टी-20 में भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया, शेफाली ने कैथरीन ब्रंट के ओवर में 5 गेंद पर 5 चौके जड़कर इंग्लैंड गेंदबाजों की खूब धुनाई की. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी शानदार परफॉर्मेंस किया और ऑलराउंडर परफॉर्मेंस दिखाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इन सबके अलावा मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी है. दरअसल मैच के दौरान इंग्लैंड टीम की कप्तान हीथर नाइट विवादास्पद तरीके से रन आउट हुई जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.

Video: अश्विन ने काउंटी मैच में फेंकी करिश्माई गेंद, ऐसे बल्ला खड़ा करके आउट हो गया बल्लेबाज

हुआ ये कि जब इंग्लिश महिला टीम को जीत के लिए 24 गेंद पर 44 रन की दरकार थी, तभी  हीथर रन आउट हो गई. दरअसल जिस तरह से हीथर आउट हुई उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है.  

इंग्लैंड पारी के 14वें ओर में दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की पांचवीं गेंद पर बल्लेबाज एमी जोंस नॉन स्ट्राइकर इंड की ओर शॉट खेला, जिसे दीप्ति ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पांव में लगकर स्टंप पर जा लगी, वहीं, जब गेंद स्टंप पर लगा उस समय कप्तान हीथर क्रीज (Heather Knight) से बाहर निकलीं हुईं थी. यह देखकर गेंदबाज ने रन आउट की अपील की. इसके बाद इस फैसले को थर्ड अंपायर की तरफ भेजा गया. थर्ड अंपायर ने काफी रिप्ले देखने के बाद बल्लेबाज रन आउट दे दिया.

Advertisement

शेफाली वर्मा ने मचाई खलबली, जिसने शून्य पर किया था बोल्ड उस इंग्लिश गेंदबाज को लगाए लगातार 5 चौके- Video

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tariff War: अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने किया बड़ा दावा, कहा- भारत ने सारे टैरिफ़ हटा दिए
Topics mentioned in this article