IND W vs ENG W Live Streaming: जानें कब और कहां देखें, महिला टीम के टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट और स्ट्रीमिंग

England Women vs India Women, 2021: तैयारी के लिये अधिक समय नहीं मिल पाने के बावजूद इंग्लैंड में अच्छे रिकार्ड और सकारात्मक मानसिकता के साथ भारतीय महिला टीम बुधवार से मेजबान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
7 साल के बाद भारतीय महिला टीम टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी

England Women vs India Women, 2021: तैयारी के लिये अधिक समय नहीं मिल पाने के बावजूद इंग्लैंड में अच्छे रिकार्ड और सकारात्मक मानसिकता के साथ भारतीय महिला टीम बुधवार से मेजबान के खिलाफ टेस्ट खेलने उतरेगी जो पारंपरिक प्रारूप में सात साल बाद उसकी वापसी होगी. भारत और ब्रिटेन में पृथकवास के बाद मिताली राज की कप्तानी वाली टीम को अभ्यास के लिये बमुश्किल एक सप्ताह मिला जबकि टीम नवंबर 2014 के बाद पहला टेस्ट खेल रही है. मिताली उन सात मौजूदा खिलाड़ियों में से है जिसने मैसुरू में दक्षिण अफ्रीका को उस मैच में हराया था. मिताली (Mithali Raj), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी हाल ही में टेस्ट मैच नहीं खेला है लिहाजा युवा खिलाड़ियों के लिये तो चुनौती और कठिन होगी जिन्हें घरेलू क्रिकेट में प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मौका नहीं मिलता.

राहुल द्रविड़ होंगे श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के कोच, BCCI सचिव जय शाह ने की पुष्टी

पुरूष टीम ने साउथम्पटन पहुंचने के बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की तैयारी के लिये आपस में ही अभ्यास मैच खेले लेकिन महिला टीम नेट्स पर ही अभ्यास कर सकी जिससे चार दिवसीय मैच के लिये उनकी तैयारी पुख्ता नहीं कही जायेगी. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ खिलाड़ी फॉर्म में हैं और फिट हैं लेकिन मैच अभ्यास का कोई विकल्प नहीं है. एक दिवसीय मैच हो या चार दिवसीय, नेट्स पर अभ्यास समान ही होता है. उन्होंने कहा ,‘‘ चूंकि यह चार दिवसीय मैच है तो समय ही बतायेगा कि वे लंबे समय तक मैदान पर रहने या लंबे स्पैल फेंकने में सक्षम हैं या नहीं. अभ्यास मैच खेलते हैं तो दबाव रहता है लेकिन नेट्स पर वह दबाव नहीं रहते.

हरमनप्रीत (Harmanpreet Kaur) पहले ही कह चुकी है कि अभ्यास के लिये समय नहीं मिल सका लेकिन उन्होंने कहा कि टीम मानसिक रूप से तैयार है । भारतीय खिलाड़ियों को पुरूष टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे से उपयोगी सलाह भी मिली है. पूरी संभावना है कि 17 वर्ष की शेफाली वर्मा इस मैच में मंधाना के साथ पारी की शुरूआत करेगी । अनुभवी मिताली, हरमनप्रीत और पूनम राउत पर रन बनाने का दारोमदार होगा । राहत की बात यह है कि इंग्लैंड ने ड्यूक की बजाय कूकाबूरा गेंद चुनी है.

Advertisement

यह देखना होगा कि लंबे समय से पारंपरिक प्रारूप नहीं खेल सकीं झूलन और शिखा पांडे लंबे स्पैल फेंक पाती है या नहीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला में फ्लॉप रही स्पिनर भी अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेंगी. भारत ने इंग्लैंड में आठ मैच खेलकर दो जीते हैं और एक भी नहीं गंवाया है. इंग्लैंड की स्टार हरफनमौला और उपकप्तान नेट स्किवेर उन छह खिलाड़ियों में से है जिन्होंने अगस्त 2014 में भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था.

Advertisement

WTC Final के लिए संजय मांजरेकर ने भारत की प्लेइंग XI का किया ऐलान, जडेजा को नहीं दी जगह

Advertisement

भारत ने वोर्मस्ले में खेला गया वह मैच छह विकेट से जीता था. इंग्लैंड का पलड़ा भारी होने के बावजूद स्किवेर ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम के पास युवा प्रतिभायें हैं जो बेखौफ होकर खेलती हैं. मैने इतनी निडर भारतीय टीम पहले नहीं देखी । मिताली और झूलन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के रहते उन्हें हराना आसान नहीं होगा.

Advertisement

टीमें :
भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रौद्रिगेज, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव 

इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एल्विस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नेट स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लौरेन विनफील्ड हिल

पूरा शेड्यूल
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला टीम एक टेस्ट मैच के अलावा 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.  टेस्ट मैच 16 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल में खेल जाएंगे.

ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट
इंग्लैंड और भारतीय महिला के बीच टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी टेन 1 (Sony Pictures Networks) पर किया जाएगा. इस चैनल पर टेस्ट मैच, वनडे और टी-20 मैचों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगा.

मैच का समय
टेस्ट मैच का समय भारत में 3:30 PM है तो वहीं वनडे सीरीज में पहला और आखिरी वनडे मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारत में 3 बजे से किया जाएगा. दूसरा वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में शाम 7:30  से होगा. वहीं टी-20 सीरीज के पहले और तीसरे मैच का लाइव टेलीकास्ट रात 11:00 PM से होगा, दूसरे टी-20 का लाइव टेलीकास्ट भारत में शाम 7 बजे से होगा.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: New Delhi Railway Station Stampede | Rekha Gupta | Mahakumbh 2025; अन्य बड़ी खबरें