T10 League 2023 में खेले गए 21वें मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर (Tom Cohler Cadmore) ने एक ऐसी पारी खेली है जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है. दरअसल, डेक्कन ग्लेडिएटर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच मैच के दौरान ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे टॉम कोहलर कैडमोर ने 19 गेंद पर 69 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 12 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर दिया था. टॉम कोहलर कैडमोर की तूफानी पारी के दम पर ग्लेडिएटर्स की टीम इस मैच को 6.1 ओवर में ही जीतने में सफल हो गई. मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की थी और 10 ओवर में 6 विकेट पर 100 रन बनाए थे जिसके बाद ग्लेडिएटर्स की टीम ने 6.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह
टी-10 लीग में रचा गया इतिहास (T10 League 2023)
टी-10 लीग के इतिहास में टॉम कोहलर कैडमोर द्वारा जमाया गया यह सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है. टॉम कोहलर कैडमोर ने केवल 12 गेंद पर ही पचासा ठोक दिया था. अपनी पारी में इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने 8 छक्के और 4 चौके लगाए, यानी 363.16 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर गदर मचा दिया .उनकी बल्लेबाजी ऐसी थी कि गेंदबाज अपने लेंथ तक एक तरह से भूल बैठे थे.टॉम कोहलर कैडमोर का तूफान मैच में पहले ही ओवर से शुरू हुआ था. बल्लेबाज ने ग्लेडिएटर्स की पारी के पहले ओवर में पहली ही गेंद पर छक्का जमाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे. वहीं, पहले ओवर में कैडोर ने 4 छक्के लगाकर तूफानी शुरूआत की थी.
बता दें कि टॉम कोहलर कैडमोर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने अबतक 6 पारियों में कुल 266 रन ठोके हैं. उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 233.33 का रहा है. औसत 88.67 का इस टूर्नामेंट में रहा है.
IPL Auction 2024 में हो सकते हैं मालामाल
आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2024) 19 दिसंबर को दुबई में होना है. उससे पहले कोहलर कैडमोर ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. टी-10 लीग में केवल 19 गेंद र 69 रन बनाकर इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नींद जरूर उड़ा दी होगी. अब यह उम्मीद की जा सकती है कि आईपीएल ऑक्शन में इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी पानी की तरह पैसे बहा सकती हैं. बता दें कि 2022 में हुए ऑक्शन में कोहलर कैडमोर की बेस प्राइस 40 लाख थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें किसी ने नहीं खरीदा था.