इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका| 58/2, 60 गेंदों पर 109 रनों की दरकार, अगली 60 गेंदों में पता चल जाएगा कि पहला फाइनलिस्ट कौन होने वाला है|

9.5 ओवर (4 रन) चौका! एक अहम बाउंड्री इस मोड़ पर आती हुई| इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की|

9.4 ओवर (2 रन) इनसाइड आउट शॉट!! नो मेंस लैंड में गिरी| गैप से दो रन हासिल किया|

9.3 ओवर (1 रन) लेग स्पिन!! सामने की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन हासिल हुआ|

9.2 ओवर (1 रन) इस बार टर्न नहीं हुई| पंच किया ऑफ़ साइड पर जहाँ से सिंगल हासिल हुआ|

9.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्पिन!! स्वीप लगाया लेकिन टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़|

8.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ न्यूज़ीलैंड टीम का 50 रन पूरा हुआ| पटकी हुई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेला और एक रन पूरा किया, फील्डर ने गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया, गेंद स्टंप को लगाकर लेग साइड की ओर गई जहाँ से ओवर थ्रो के रूप में एक और रन मिल गया|

8.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

8.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑफ की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

8.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

7.6 ओवर (1 रन) इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|

7.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

7.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला, एक रन मिला|

7.3 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|

6.6 ओवर (1 रन) बैक ऑफ़ लेंथ गेंद| बैकफुट से इस मिड ऑफ़ की दिशा में पंच करते हुए सिंगल हासिल किया| 78 गेंदों पर 126 रनों की दरकार|

6.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर भी आता हुआ डीप पॉइंट से| कीवी टीम को साझेदारी की सख्त दरकार|

6.4 ओवर (1 रन) इस बार पटकी हुई गेंद पर पुल शॉट लगाया लेग साइड की ओर और एक रन हासिल कर लिया|

6.3 ओवर (2 रन) बेहतरीन रनिंग विकटों के बीच| पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| मोईन ने भागते हुए बॉल को फील्ड किया, दो रन मिले|

6.2 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

6.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 36/2 न्यूज़ीलैंड, जीत के लिए 84 गेंदों पर 131 रन चाहिए| इंग्लैंड टीम ने दो बड़े विकेट अभी तक इस पॉवर प्ले में हासिल कर लिया है| जिसमे कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन और सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल शामिल हैं| ऐसे में अभी तो क्रीज़ पर डेरिल मिशेल और डेवोन कॉनवे बल्लेबाज़ी कर रहे है और अपने टीम के स्कोर को आगे की ओर ले जा रहे हैं| इस जोड़ी के ऊपर कीवी टीम काफ़ी हद तक निर्भर होगी...

5.6 ओवर (4 रन) चौके के साथ हुई थी ओवर की शुरुआत और समाप्ति भी बाउंड्री के साथ ही हुई है| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया और लॉन्ग ड्राइव पर बॉल को भेज दिया|

5.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल इस अहम ओवर में आती हुई|

5.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा इस बार, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

5.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं, विकेट्स मिसिंग थी इस वजह से बच गए बल्लेबाज़ यहाँ पर| कोई रन नहीं, कोई नुक्सान नहीं हुआ| क्रॉस खेलने गए थे जिस वजह से बीट हुए थे बल्लेबाज़|

5.2 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|

5.1 ओवर (4 रन) चौके साथ हुई शुरुआत!! बैकफुट पर जाकर इस गेंद को कवर्स और एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में पंच कर दिया| टाइमिंग शानदार जिस वजह से चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Tejas Mk1A Fighter Jet की 'दहाड़' क्यों है दुश्मनों का काल! IAF के स्वदेशी पंखों में HAL की ताकत IAF