1 year ago

England vs New Zealand, World Cup 2023: वीरवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दावेदार इंग्लैंड को मेगा इवेंट के पहले मैच में 9 विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया. एक थोड़ा मुश्किल  पिच पर न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, जब दूसरे ही ओवर में विल यंग बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन यह इंग्लैंड के लिए पहली और आखिरी खुशी रही क्योंकि यहां से दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (नाबाद 152 रन, 121 गेंद, 19 चौके, 3 छक्के) और रवींद्र रचिन (नाबाद 123 रन, 96 गेंद, 11 चौके 5 छक्के) ने आगे टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया. और जीत भी इतनी शानदार रही 36.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.

(SCORECARD)

वहीं, इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उदघाटक मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य रखा था.  इंग्लैंड के ओपनरों डेविड मलान (14) और जॉनी बैर्यस्टो (33) ने शुरुआत तेज करने की कोशिश की थी, लेकिन कीवी बॉलरों की पिच के हिसाब से उम्दा गेंदबाजी और अच्छी कप्तानी की बदौलत उसके बल्लेबाज ज्यादा आजादी नहीं ले सके. खासकर न्यूजीलैंड के स्पिनर और पार्टटाइम स्पिनरों ने मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी की. यही वजह रही कि इंग्लिश बल्लेबाज जमने के बाद आउट होते रहे. एक छोर पर जो. रूट (77) ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन जरूरत के समय वह भी साथ छोड़ गए. कप्तान बटलर ने अच्छे 43 रन बनाए, लेकिन वह भी लंबा नहीं खींच सके. और इग्लैंड कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 282 ही रन बना सका. पेसर मैट हेरी ने तीन विकेट लिए, तो ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने दो-दो और रवींद्र और बोल्ट के हिस्से में एक-एक विकेट आया.

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बता दें कि चोट के कारण बेन स्टोक्स पहला मैच नहीं खेल रहे हैं.  (प्वाइंट्स टेबल)

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
 

Here are the LIVE Score Updates of the ICC World Cup 2023 Match between England and New Zealand straight from (Narendra Modi Stadium) and (Ahmedabad)  

Oct 05, 2023 20:40 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: न्यूजीलैंड जीता
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से दी मात, डेवोन कॉनवे और रवींद्र रचिन के नाबाद शतक. एक थोड़ा मुश्किल  पिच पर न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही, जब दूसरे ही ओवर में विल यंग बिना खाता खोले ही आउट हो गए, लेकिन यह इंग्लैंड के लिए पहली और आखिरी खुशी रही क्योंकि यहां से दूसरे ओपनर डेवोन कॉनवे (नाबाद 152 रन, 121 गेंद, 19 चौके, 3 छक्के) और रवींद्र रचिन (नाबाद 123 रन, 96 गेंद, 11 चौके 5 छक्के) ने आगे टीम को कोई भी नुकसान नहीं होने दिया. और जीत भी इतनी शानदार रही 36.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर ही जीत का लक्ष्य हासिल कर मुकाबले को पूरी तरह से एकतरफा बना दिया.
Oct 05, 2023 20:27 (IST)
England vs New Zealand Live: मोईन अली का महंगा ओवर
33.6: रवींद्र रचिन ने ओवर में छक्का जड़ा...और इस ओवर से आए 11 रन...न्यूजीलैंड चला आसान जीत की ओर...
Oct 05, 2023 20:12 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: रवींद्र रचिन का शतक
रवींद्र रचिन ने भी जड़ा शतक, 82 गेंदों में बनाई सेंचुरी...9 चौके..4 छक्के
Oct 05, 2023 20:05 (IST)
England vs New Zealand: वुड का महंगा ओवर
27.6: पेसर मार्कवुड ने ओवर ने दिए 8 रन..28 ओवर बाद इंग्लैंड 1 विकेट के नुकसान पर 208 रन
Oct 05, 2023 19:56 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: विश्व कप का पहला शतक
डेवोन कॉनवे ने 83 गेंदों पर जड़ा शतक..13 चौके..2 छक्के
Oct 05, 2023 19:44 (IST)
England vs New Zealand: 23 ओवर पूरे हुए
और इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट पर 176 रन है. दोनों नाबाद बल्लेबाज रवींद्र और कॉनवे शतक की ओर पढ़ रहे हैं...
Advertisement
Oct 05, 2023 19:32 (IST)
England vs New Zealand: बेहतरीन छक्का... बीस ओवर खत्म हुए
19.6: कॉनवे ने आदिल राशिद को लांग-ऑन के ऊपर से टांग दिया..लंबा छक्का...कोई असर नहीं पड़ रा दोनों बल्लेबाजों पर..

न्यूजीलैंड: 154/1 (20 ओवर)
Oct 05, 2023 19:17 (IST)
New Zealand tour of England: ड्रिंक्स ब्रेक
17ओवर बाद ड्रिंक्स ब्रेक हो गया है...न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 138 रन है....यह बहुत कुछ कह रहा है..
Advertisement
Oct 05, 2023 19:05 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: कॉनवे का पचासा
 कॉनवे ने जड़ दिया 36 गेंदों पर अर्द्धशतक, रवींद्र के भी आतिशी तेवर
Oct 05, 2023 19:03 (IST)
England vs New Zealand Live: आदिल राशिद की एंट्री
पारी का 13वां ओवर लेकर पहली बार आए हैं आदिल राशिद...कहीं खासा देर से तो नहीं लाए...? बहरहाल, असर जानने के लिए इंतजार करना होगा..
Advertisement
Oct 05, 2023 19:00 (IST)
ICC World Cup 2023 1st Match Live: रवींद्र का जोरदार छक्का
11.5: मोईन अली की फ्लाइट गेंद..लेग स्टंप की ओर..लाइन सही थी, लेकिन लंबाई गलत...रवींद्र ने ओवरपिच में तब्दील कर साधकर लांगऑन के ऊपर से जड़ दिया....जोरदार छक्का
Oct 05, 2023 18:53 (IST)
New Zealand tour of England: मोईन का स्वागत
9.6: दस ओवर पूरे हो गए हैं...दसवां और अपना पहला ओवर लेकर मोईन अली आए..अच्छा  स्वागत किया रवींद्र ने..एक छक्का जड़ते हुए ओवर में 8 रन लिए...न्यूजीलैंड 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन


Advertisement
Oct 05, 2023 18:43 (IST)
7.4: सुपर से ऊपर ऑन ड्राइव...एकमद सीधा बल्ला...सैम कुरैन की बगल से...चौका


Oct 05, 2023 18:32 (IST)
England Vs New Zealand Live: कॉन्वे और रचिन रवींद्र से उम्मीद
England Vs New Zealand Live: कॉन्वे और रचिन रवींद्र पिच पर जमने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 282 रन बनाए थे. 

न्यूजीलैंड 32/1 (5.4 ओवर)
Oct 05, 2023 18:21 (IST)
ENG vs NZ Live: न्यूजीलैंड 19 /1 (3.0 ओवर)
इस समय क्रीज पर डेवॉन कॉन्वे और रचिन रविंद्र मौजूद हैं. न्यूजीलैंड को पहला झटका विल यंग के रूप में लगा है 
Oct 05, 2023 18:13 (IST)
ENG vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट
विल यंग बिना रन बनाए पवेलियन लौटे हैं. न्यूजीलैंड को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा है. सैम कुरेन ने यंग को पवेलियन भेजा है. 

इंग्लैंड 10/1 (1.2 ओवर)
Oct 05, 2023 18:11 (IST)
England vs New Zealand Live न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो गई है डेवोन कॉनवे और विल यंग क्रीज पर मौजूद हैं 
Oct 05, 2023 17:36 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: हासिल कर पाएगा न्यूजीलैंड?
 इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 283 रनों का टारगेट....इंग्लैंड के ओपनरों डेविड मलान (14) और जॉनी बैर्यस्टो (33) ने शुरुआत तेज करने की कोशिश की थी, लेकिन कीवी बॉलरों की पिच के हिसाब से उम्दा गेंदबाजी और अच्छी कप्तानी की बदौलत उसके बल्लेबाज ज्यादा आजादी नहीं ले सके. खासकर न्यूजीलैंड के स्पिनर और पार्टटाइम स्पिनरों ने मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी की. यही वजह रही कि इंग्लिश बल्लेबाज जमने के बाद आउट होते रहे. एक छोर पर जो. रूट (77) ने उम्दा बल्लेबाजी की, लेकिन जरूरत के समय वह भी साथ छोड़ गए. कप्तान बटलर ने अच्छे 43 रन बनाए, लेकिन वह भी लंबा नहीं खींच सके. और इग्लैंड कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 282 ही रन बना सका. पेसर मैट हेरी ने तीन विकेट लिए, तो ग्लेन फिलिप्स और सैंटनर ने दो-दो और रवींद्र और बोल्ट के हिस्से में एक-एक विकेट आया...ब्रेक के बाद मिलते हैं.
Oct 05, 2023 17:17 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: नौवां विकेट गिर गया
 इंग्लैंड पारी सिमटने की ओर, गिर गया नौवां विकेट..हैनरी ने सैम कुरेन को विकेट के पीछे लपकवा दिया..14 रन बनाए सैम ने
Oct 05, 2023 17:14 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: विकेट गिरा
वोक्स ने 11 रन बनाए, इंग्लैंड के 8 विकेट गिर गए
Oct 05, 2023 17:10 (IST)
ICC World Cup 2023 1st Match Live: आखिरी 10 ओवर
पारी के आखिरी 10 ओवरों का खेल चल रहा है..और इस दौरान 30 गज के घेरे के बाहर 5 फील्डर तैनात हैं...11 वें से 30वें ओवर तक घेरे के बाहर 4 फील्डरों का होना अनिवार्य होता है..इससे ज्यादा आप नहीं रख सकते.


Oct 05, 2023 16:58 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: सातवां विकेट गिर गया
41.1: जो. रूट हुए 77 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड के 7 विकेट गिर गए. जमकर खेल रहे फिलिप्स ने रिवर्स  स्वीप खेलने की कोशिश की. और फिलिप्स की गेंद पर बोल्ड हो गए जो. रूट..86 गेंदों पर बनाए 77 रन..4 चौके..1 छक्का


Oct 05, 2023 16:57 (IST)
England vs New Zealand: 40 ओवर खत्म हो गए
चालीस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर है 6 विकेट पर 224 रन...लड़खड़ाई सी दिख रही है कि इंग्लिश पारी..जब तक बटलर थे..बड़े स्कोर की उम्मीद दिख रही थी. .
Oct 05, 2023 16:47 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: इंग्लैंड को एक और झटका
इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा, लिविंगस्टोन ने बनाए 20 रन
Oct 05, 2023 16:22 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: बटलर गए
 हेनरी ने दिलाया बटलर से छुटकारा, इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा. हेनरी की गेंद पर बटलर विकेट के पीछे लपके गए..42 गेंदों पर 43 रन बनाए...4 चौके और 2 छक्के


Oct 05, 2023 16:18 (IST)
England vs New Zealand Live: 30 ओवर हुए पूरे
29.6: तीस ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर है 4 विकेट पर 166 रन..कप्तान बटलर और जो. रूट खतरनाक हो रहे हैं..और स्कोर 300 के पार पहुंचता दिख रहा है
Oct 05, 2023 16:06 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: रूट का पचासा
जो. रूट ने 57 गेंदों पर जड़ा अर्द्धशतक, दूसरे छोर पर हैं कप्तान बटलर
Oct 05, 2023 16:01 (IST)
Eng vs NZ Live: बटलर का छक्का
28.3: नीशम की गेंद को सामने से लांग-ऑफ के ऊपर से भेज दिया...बहुत ही लंबा शॉट..छक्का


Oct 05, 2023 15:58 (IST)
ICC World Cup 2023 1st Match Live: बोल्ट कसेंगे पेच?
27वें ओवर के साथ गेंद एक बार फिर से ट्रेंट बोल्ट के हाथों में है...फिर से अनुभवी को गेंद सौंपी गई है..कप्तान बटलर आक्रामक दिख रहे हैं..क्या फायदा होगा?
Oct 05, 2023 15:35 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: चौथा विकेट गिरा
21.2: मोईन अली 11 रन ही बना सके, इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर गया..! और मोईन आउट भी हुए, तो पार्ट टाइमर ग्लेन फिलिप्स के खिलाफ. यह फिलिप्स का पहला ही ओवर था. इस गेंद पर अली पुल करने गए..गेंद उम्मीद से ज्यादा नीची रही..लाइन में भी नहीं थे..और बोल्ड हो गए.. 17 गेंदोें पर 1 चौके से बनाए 11 रन


Oct 05, 2023 15:32 (IST)
England vs New Zealand: 20 ओवर खत्म हुए
...और बीस ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर है 3 विकेट पर 112 रन...मोइन अली और जो. रूट क्रीज पर हैं
Oct 05, 2023 15:17 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: तीसरा विकेट गिरा
16.6: हैरी ब्रूक 25 रन बनाकर लौटे, इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा. रवींद्र ने पहले ही ओवर में सफलता दिला दी. शॉर्ट गेंद को डीप-मिड विकेट के ऊपर से मारना चाहता थे. इस बार टाइमिंग गलत हो गई. लंबाई कम, शॉट में ऊंचाई ज्यादा..और आसान कैच कॉनवे के हाथों में...16 गेंदों पर बनाए 25 रन 

Oct 05, 2023 15:15 (IST)
New Zealand tour of England: रचिन रवींद्र की एंट्री
पारी का 17वां ओवर लेकर आए हैं लेफ्टी स्पिनर भारतीय मूल के रचिन रवींद्र..
Oct 05, 2023 14:57 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: दूसरा विकेट गिर गया
12.3: बैर्यस्टो 33 रन बनाकर लौटे, इंग्लैंड को दूसरा झटका..सैंटनर की गेंद पर इन-साइड-आउट कवर के ऊपर से मारने की कोशिश..लेकिन लपके गए मिशेल के हाथों...33 रन बनाकर लौटे बैर्यस्टो..इंग्लैंड  का दूसरा विकेट गिरा.

Oct 05, 2023 14:46 (IST)
ICC World Cup 2023 1st Match Live:" एक हाथ से चौका
9.6: जॉनी बैर्यस्टो ने हैनरी की गेंद को एक हाथ से ड्राइव कर दिया..गेंद तक पहुंच नहीं सके थे..और दूर से बल्ला फेंका और गेंद कवर से चौके के लिए चली गई..10 ओवर खत्म हो गए

इंग्लैंड: 51/1 (10 ओवर )
Oct 05, 2023 14:44 (IST)
England vs New Zealand: पावर-प्ले के 10 ओवर का नियम

पावर प्ले के पहले 10 ओवर: यह अनिवार्य पावर-प्ले के नाम से जाना जाता है. और इन दस ओवरों के दौरान 30 गज के घेरे के बाहर केवल दो ही फील्डर होते हैं

Oct 05, 2023 14:36 (IST)
England vs New Zealand Live Score, World Cup 2023: पहला विकेट गिरा
 7.4: हैरी ने दिलाई न्यूजीलैंड को पहली सफलता, मलान 14 रन बनाकर लौटे..एकदम लूज शॉट...दूर से शॉट खेलने की कोशिश की..पोजीशन में ही नहीं थे..गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों चली गई..बनाए 14 रन
Oct 05, 2023 14:33 (IST)
Eng vs NZ Live Cricket Score: सैंटनर का पहला बढ़िया ओवर
6.6: लेफ्ट-आर्म स्पिनर सैंटनर का पहला ओवर था..अच्छा ओवर रहा...सिर्फ 4 ही रन दिए


इंग्लैंड: 39/0 (7 ओवर )
Oct 05, 2023 14:24 (IST)
ICC World Cup 2023 1st Match Live: 5 ओवर हो गए
4.6: पांचवें ओवर में सिर्फ एक चौका खाया बोल्ट ने कुल मिलाकर दिए 5 रन..


इंग्लैंड: 26/0 (5 ओवर )
Oct 05, 2023 14:20 (IST)
England vs New Zealand: मलान का बेहतरीन चौका
4.1: बोल्ट की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर..और स्लैश हार्ड कर दिया है मलान ने..प्वाइंट का फील्डर ऊपर उछला जरूर..लेकिन कोई फायदा नहीं...चौका
Oct 05, 2023 14:16 (IST)
England vs New Zealand Live: बोल्ट का अच्छा ओवर
2.3: लेफ्टी पेसर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में सिर्फ 3 ही रन दिए..
Oct 05, 2023 14:11 (IST)

ENG vs NZ Live: बेयरस्टो और मलान तेजी से रन बनाने की कोशिश करते हुए

इंग्लैंड 12/0 (2.0 ओवर)
Oct 05, 2023 14:04 (IST)
ENG vs NZ Live: बेयरस्टो का धमाका
ENG vs NZ Live: बेयरस्टो ने आते ही तेज बल्लेबाजी शुरू कर दी है. बोल्ट की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर धमाका कर दिया है. 

इंग्लैंड 12/0 (1.0 ओवर)
Oct 05, 2023 14:02 (IST)
ENG vs NZ: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू, डेविड मलान और बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहले मैच ट्रेंट बोल्ट लेकर आए हैं. 
Oct 05, 2023 13:46 (IST)
ENG vs NZ Live, World Cup 2023: बेन स्टोक्स पहले मैच से बाहर
Oct 05, 2023 13:39 (IST)
ENG vs NZ Live, World Cup 2023: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मैट हेनरी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
Oct 05, 2023 13:36 (IST)
ENG vs NZ Live, World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, ,पहले गेंदबाजी का फैसला
Oct 05, 2023 13:15 (IST)
ENG vs NZ Live: 2019 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता था विश्व कप का खिताब, क्या इस बार दोहरा पाएगा इतिहास
Oct 05, 2023 12:35 (IST)
ENG vs NZ Live: बेन स्टोक्स पर रहेगी नजर
बता दें कि विश्व कप को देखते हुए स्टोक्स ने वनडे में वापसी की है. उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन कप्तान जोस बटलर के कहने पर स्टोक्स ने विश्व कप खेलने का मन बनाया है. पिछले विश्व कप में स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया था जिसके कारण ही इंग्लैंड की टीम पहली बार वनडे में विश्व चैंपियन बनी थी. ऐसे में इंग्लैंड को उनसे एक बार फिर वही इतिहास दोहराने की उम्मीद होगी. इसके अलावा आज स्टोक्स की फिटनेस पर भी नजर रहेगी.

स्टोक्स को लगी है चोट
दरअसल, बेन स्टोक्स के कूल्हे में चोट है. ऐसे में उनके लेकर टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है. अगर मैच के लिए स्टोक्स फिट रहे तभी वो आज खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 
Oct 05, 2023 12:31 (IST)
England vs New Zealand, Live: आज इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है
इंग्लैंड की संभावित XI
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड
Oct 05, 2023 12:30 (IST)
England vs New Zealand Live: फिट नहीं रहने के कारण केन विलियमसन आजका मैच नहीं खेलेंगे.
न्यूजीलैंड की संभावित XI
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन
Oct 05, 2023 12:29 (IST)
ENG vz NZ Live: इंग्लैंड के लिए कौन साबित हो सकता है X फैक्टर
इंग्लैंड का X फैक्टर 
बेन स्टोक्स
पिछले विश्व कप में बेन स्टोक्स ने 465 रन बनाए थे. स्टोक्स के परफॉर्मेंस के कारण ही इंग्लैंड की टीम पहली बार वनडे में विश्व विजेता बनी थी. ऐसे में इस बार भी बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं 
Oct 05, 2023 12:28 (IST)
ENG Vs NZ: न्यूजीलैंड के लिए कौन साबित हो सकता है X फैक्टर
न्यूजीलैंड का X फैक्टर 
डेरिल मिशेल, (Daryl Mitchell) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. ODI में मिशेल ने 29 मैच में 1025 रन बनाने में सफलता पाई  है. अबतक उनके नाम 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. वहीं, साल 2023 में उन्होंने वनडे में अबतक कुल 16 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 16 पारियों में कुल 652 रन दर्ज है. 
Oct 05, 2023 12:27 (IST)
ENG vs NZ Live: कुछ ही देर में शुरू होगा महामुकाबला
Oct 05, 2023 12:25 (IST)
England vs New Zealand Live: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपरहिट मुकाबला
विश्व कप के पहले मैच में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी, कीवी टीम पिछले विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेना चाहेगी तो वहीं गत विश्व चैंपियन इंग्लैंड टूर्नामेंट का जीत के साथ आगाज करने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच विश्व कप में 10 मैच हुए हैं जिसमें 5 मैचों में इंग्लैंड को जीत और 5 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. इसके अलावा वनडे में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 95 मैच हुए हैं जिसमें 45 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है तो वहीं 44 मैच में न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल करने में सफल  रही है. ऐसे में यह मुकाबला यकीनन बराबरी का होने की उम्मीद है.
Featured Video Of The Day
PM Modi ने Indian Navy को सौंपे INS Surat, INS वाघशीर और INS नीलगिरि
Topics mentioned in this article