ENG vs IND: रोहित शर्मा ने वापसी के साथ ही बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, साउथेम्प्टन की जीत इसलिए बनी खास

साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में रोहित शर्मा की टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड को 50 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. बतौर कप्तान ये रोहित के लिए 13वीं जीत रही.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rohit Sharma ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

कोविड-19 से उबर कर टीम इंडिया में वापसी करते ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Records) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित गुरुवार को लगातार 13 टी20 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए. भारतीय कप्तान (Rohit Sharma) ने साउथेम्प्टन के द रोज बाउल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में 50 रन से जीत दर्ज की. विराट कोहली (Virat Kohli) के पद छोड़ने के बाद रोहित शर्मा भारत (Team India) के फुल टाइम कप्तान के रूप में अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं. रोहित के लिए 13 मैचों की स्ट्रीक की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से हुई. इसके बाद भारत ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और इंग्लैंड को उनकी अगुवाई में हराया.

गुरुवार को हुए मैच में रोहित शर्मा की टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड को 50 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की.

कोविड के कारण रिशेड्यूल टेस्ट में नहीं खेल पाने वाले रोहित ने 14 गेंद खेलते हुए 24 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके लगाए, जिसके बाद मोइन अली ने उन्हें आउट किया.

* 'मुझे नहीं पता भारत वो मैच कैसे हारा', Sourav Ganguly ने एजबेस्टन टेस्ट पर पहली बार रिएक्शन दिया 

Sourav Ganguly Birthday: सचिन तेंदुलकर, जय शाह के साथ सौरव गांगुली ने मनाया अपना 50वां जन्मदिन, देखें Pics

Wimbledon 2022: चोट के चलते राफेल नडाल विंबलडन सेमीफाइनल के पहले टूर्नामेंट से हटे 

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) (33 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 51 रन ) के करियर के पहले अर्धशतक से आठ विकेट पर 198 रन बनाए थे. पांड्या ने इसके बाद जेसन रॉय, डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन का विकेट भी लिया.

Advertisement

हार्दिक इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में अर्धशतक जड़ने के साथ चार विकेट चटकाने वाले सिर्फ 12वें क्रिकेटर बने.

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मोईन अली (36 रन) और हैरी ब्रूक (28 रन) की उम्दा पारियों के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई.

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump को हलके में लेता है Hamas? Ceasefire के बाद भी Gaza में बिछा दी लाशें! | Israel