कप्तान रोहित शर्मा ने तोड़ा ये 'विराट' रिकॉर्ड, लेकिन इस मामले में बाबर आजम हैं दुनिया में नंबर 1

बाबर आजम टी20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान हैं, जिन्होंने सिर्फ 26 मैच में ये कारनाम किया है. हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाम को 29 टी20 मैच में हासिल किया, जबकि विरोट कोहली ने 30 टी20 मुकाबलों की कप्तानी करते हुए हजार रन बनाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Rohit Sharma ने तोड़ा विराट रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गुरुवार को टीम इंडिया में वापसी करते हुए कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़ते हैं. साउथहैम्पटन में भारत ने इंग्लैंड को पहले टी20 में 50 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. इस जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma Records) लगातार 13 टी20 जीतने वाले दूनिया का पहले कप्तान बने. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli Records) का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा. बतौर कप्तान रोहित अब 1000 रन बनाने वाले सबसे तेज भारतीय बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट के नाम था.

सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अगुवाई करते हुए रोहित सिर्फ 13 रन की जरुरत थी. उन्होंने 14 गेंद खेलते हुए 24 रन बनाए और साथ ही ये मुकाम हासिल किया.

इस मुकाम को कप्तान रोहित शर्मा ने 29 टी20 मैच में हासिल किया, जबकि विरोट कोहली ने 30 टी20 मुकाबलों की कप्तानी करते हुए 1000 रन बनाए थे.

कुल मिलाकर, बाबर आजम टी20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले कप्तान हैं, जिन्होंने सिर्फ 26 मैच में ये कारनाम किया है.

हालांकि विराट कोहली अब भी सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने 27 मैचों में इतने रन बनाए है. जिसके बाद 29 पारियों के साथ केएल राहुल का नाम आता है.

Advertisement

VIDEO: भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जोस बटलर हुए चारो-खाने-चित, पहली ही गेंद पर दिखाया पवेलियन का रास्ता 

ENG vs IND: रोहित शर्मा ने वापसी के साथ ही बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, साउथेम्प्टन की जीत इसलिए बनी खास 

'मुझे नहीं पता भारत वो मैच कैसे हारा', Sourav Ganguly ने एजबेस्टन टेस्ट पर पहली बार रिएक्शन दिया 

कुल मिलाकर, इंग्लैंड के डेविड मलान ने टी20 में सबसे तेजी से 1000 रन बनाए हैं. मलान ने 24 पारियों में बनाए, जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम ने 26 पारियों में अपने पहले हजार रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में विराट तीसरे स्थान पर आते हैं.

Advertisement

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 198/8 का स्कोर खड़ा किया था. जिसमें हार्दिक पांड्या ने 33 गेंद में छह चौकों और एक छक्के से 51 रन बनाते हुए अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक जड़ा.

पांड्या ने इसके बाद जेसन रॉय, डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन और सैम कुरेन का विकेट भी लिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम मोईन अली (36 रन) और हैरी ब्रूक (28 रन) की उम्दा पारियों के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई.

Advertisement

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.