Virat Kohli ने Ishant Sharma की गेंद पर स्लिप में लिया जादूई कैच, बल्लेबाज मोईन अली को भी यकीन नहीं हुआ- Video

ENG vs IND: जो रूट (Joe Root) के शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट  (Lords Test) मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त हासिल की है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कोहली ने लिया हैरान करने वाला कैच

ENG vs IND: जो रूट (Joe Root) के शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट  (Lords Test) मैच में भारत के खिलाफ पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त हासिल की है. इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर आउट हो गई, जिसमें रूट ने 180 रन की नाबाद पारी खेली. रूट का टेस्ट में यह 22वां शतक है. एक तरफ जहां रूट की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया तो वहीं दूसरी ओर इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी भी सुर्खियां बटोरने में सफल रही. इशांत ने जहां 3 विकेट लिए तो वहीं सिराज ने 4 विकेट चटकाए. इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने मोईन अली (Moeen Ali) का स्लिप में कैच लपका, जिसने भी काफी चर्चा बटोरी है. कोहली ने जिस तरह से स्लिप में धरती को छू रही गेंद को कैच बना लिया उसने हर किसी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर कोहली के कैच की खूब तारीफ हो रही है. 

मोहम्मद सिराज की गेंद पर रूट ने दिखाया टी-20 अवतार, उल्टा होकर लगाया हैरत भरा शॉट, गेंदबाज देखता रह गया- Video

बता दें कि इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन रूट के शतक के साथ मजबूत स्थिति में पहुंचने हुए नजर आ रही थी. लेकिन इशांत ने टी-ब्रेक के बाद गजब की गेंदबाजी की और लगातार 2 विकेट लेकर भारत को मैच में वापस ला लिया. सबसे पहले इशांत ने मोईन अली को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई तो वहीं दूसरी ओर सैम कुरेन को रोहित शर्मा के हाथों स्लिप में कैच कराकर भारत में टेस्ट मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया. खासकर मोईन अली का कैच कोहली ने जिस अंदाज में लपका वो बेहद ही मुश्किल भरा था.

Advertisement
Advertisement

दरअसल इंग्लिश बल्लेबाज मोईन अली का कैच स्लिप में कोहली के पास गया लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्लिप में खड़े कोहली के आगे गिर रही थी. विराट ने जबरदस्त फुर्ती दिखाई और आगे की ओर झुककर गेंद को धरती से छूने से पहले ही अपने हाथों में ले लिया. कोहली ने ऐसा मुश्किल कैच लेकर साबित कर दिया कि आजके क्रिकेट में खिलाड़ियों का फिट होना कितना अहम है. फैन्स भी कोहली के इस कैच की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

लॉर्ड्स में दिखा हाई वोल्टेज़ ड्रामा, मैदान में मैच खेलने घुस आया खिलाड़ी के वेश में शख्स, देखें फिर क्या हुआ- Video

Advertisement

बता दें कि इसके अगली ही गेंद पर इशांत ने कुरेन को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड के द्वारा बड़ा बढ़त बनाने की उम्मीद को लगभग खत्म कर दिया. इंग्लैंड की पहली पारी में दौरान इशांत ने जोस बटलर को अपनी खतरनाक गेंद पर बोल्ड किया था.

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Result: बंपर जीत की और NDA , 175 सीटों पर लड़ी BJP ने कैसे बदला गेम?