ENG vs IND: लॉर्ड़्स (Lords) के मैदान पर शतक लगाता दुनिया के किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है. इस सपने को भारत के केएल राहुल (KL rahul) ने अपने लिए सच साबित कर दिया है. राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान 129 रन की पारी खेली. राहुल लॉर्ड्स में भारत की ओर से शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज हैं. राहुल के अलावा इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, अजहरुद्दीन, गुंडप्पा विश्वनाथ, अजिंक्य रहाणे, रवि शास्क्षी और अजित आगरकर के अलावा दिलीप वेंगसरकर जैसे बल्लेबाजों ने लगाया है. वेंगसरकर ने इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा 3 शतक जमाए हैं. अपनी शतकीय पारी को लेकर राहुल ने भारत के दिग्गज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात की है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर अपनी बात रखी.
राहुल ने कहा कि जिस तरह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिला, वह होना ही था. राहुल ने इसको लेकर बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए वीडियो में रोहित से बात करते हुए कहा, ' टेस्ट क्रिकेट से बाहर होना निराशाजनक था, इससे दुख हुआ लेकिन इसके लिए मेरे अलावा और कोई दोषी नहीं था, प्रदर्शन नहीं थे, मुझे बस अपने अवसर की प्रतीक्षा करनी थी। जिस तरह से यह मेरे पास आया, मुझे लगता है कि यह होना ही था'.
लॉर्ड्स में शतक को लेकर राहुल ने कहा, 'यह बहुत ही खास है, इसलिए नहीं कि लॉर्ड्स में यह शतक था, जो उत्साह और आनंद को बढ़ाता है. मैं पिछले कुछ सालों से टेस्ट क्रिकेट से दूर हूं. मैं टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहता था और टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था. यही वह पीढ़ी थी जिसमें मैं बड़ा हुआ.. मेरे पिता टेस्ट क्रिकेट से प्यार करते हैं, मेरे कोच हमेशा चाहते थे कि मैं टेस्ट क्रिकेटर बनूं. मैं हमेशा टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहता था.'
बता दें कि मयंक अग्रवाल के चोटिल होने के बाद केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया. राहुल और रोहित ने भारत की पहली पारी के दौरान शतकीय साझेदारी निभाई. रोहित 87 रन बनाकर आउट हुए. तब तक दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर दी थी. एक तरफ जहां रोहित शतक नहीं बना सके और 13 रन से चूक गए तो वहीं दूसरी ओर केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जमाकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.