ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड लेटेस्ट स्कोर

इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे उन्हें सबसे अधिक क्रिस जॉर्डन ने 3 विकेट निकालकर दिया| वहीँ उनका साथ देते हुए क्रिस वोक्स और टाइमल मिल्स ने दो-दो विकेट अपने नाम किया| जबकि लियाम लिविंगस्टोन और आदिल राशिद के हाथ में 1-1 विकेट ही आ सकी| लेकिन अब देखना होगा कि इस महामुकाबले में क्या इंग्लैंड की टीम इस लक्ष्य को अपने नाम करते जीत हासिल कर पाएंगी? या फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम इस स्कोर को डिफेंड करते हुए जीत के साथ शुरुआत कर पाएंगी|

जिसके बाद एक-एक करते हुए विकटों का सिलसिला बरकरार रहा और टॉप 5 बल्लेबाजों को कांगारूं टीम ने 51 रन जोड़ते हुए गँवा दिया| जबकि पहले मैथ्यू वेड (18) ने तो उसके बाद एश्टन एगर ने 20 रनों की छोटी पारी खेलकर टीम के रन गति में इज़ाफा पहुँचाया| लेकिन एक छोर से बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान एरोन फिंच (44) ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में पैट कमिंस (12) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 110 रनों के पार पहुँचाया| अंत में पूरी टीम अंतिम गेंद तक खेलकर ऑल आउट हो गई और 125 रन ही बोल्ड पर खड़ा कर पाई|  

एरोन फिंच के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक मात्र बड़ी पारी खेली गई जिसके दम पर कंगारू ने इंग्लैंड टीम के सामने 126 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई फिंच की सेना ने अपना पहला विकेट 7 रन जोड़े हुए गँवा दिया|

19.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जोस बटलर बोल्ड टायमल मिल्स| 125 रनों पर ऑल आउट हुई ऑस्ट्रेलिया की टीम| इंग्लैंड के सामने 126 रनों का लक्ष्य| धीमी गति की गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन गति से चकमा खाए| किनारा लगा और कीपर की तरफ गई गेंद जहाँ बटलर ने आगे की तरफ डाईव लगाते हुए कैच को लपक लिया| देखा जाए तो पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है इंग्लैंड| ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप में जॉइंट लोवेस्ट स्कोर है|

19.5 ओवर (6 रन) छक्का! करार पुल शॉट!! पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई| मिले पूरे आध दर्जन रन|

19.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन आउट!! 1 रन बनाकर ज़म्पा लौटे पवेलियन| जोस बटलर ने गेंदबाज़ की तरफ थ्रो किया जहाँ से मिल्स ने काम तमाम किया| बाई के रूप में रन भाग रहे थे कीपर के आगे से, बटलर का तेज़ थ्रो आया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर बेल्स उड़ाई गई| अच्छी बात ये है कि अब स्ट्राइक पर स्टार्क होंगे| 119/9 ऑस्ट्रेलिया|

19.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

19.2 ओवर (2 रन) पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया| मिड विकेट फील्डर जबतक आते, दो रन चुरा लिए गए|

19.1 ओवर (4 रन) चौका! खराब गेंदबाजी मिल्स द्वारा!! फील्डर ऊपर रखकर इस तरह की बॉल नहीं डाल सकते हैं आप| मिड ऑफ़ फील्डर के ऊपर से खेला, चौका हासिल हुआ|

18.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति जहाँ से दो बड़े विकेट आये| पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| फील्डर तेज़ी से उसपर लपके, रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया| कोई रन नहीं| 112/8 ऑस्ट्रेलिया, महज़ 6 गेंद शेष!!

18.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! रूम बनाकर मारने गए लेकिन ऑफ़ स्टम्प के बाहर रखी गई गेंद जहाँ बल्ले से संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|

18.4 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में इस गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक ही रन मिल पायेगा|

18.3 ओवर (1 रन) हैट्रिक से चूक गए जॉर्डन, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

एडम ज़म्पा अब आयेंगे...

18.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! एक और विकेट यहाँ पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का गिरता हुआ| क्रिस जॉर्डन के हाथ लगी तीसरी विकेट| पैट कमिंस 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| यॉर्कर लाइन की गेंद को बैकफुट से डिफेंड करने गए| गेंद काफी तेज़ी के साथ अंदर की ओर आई और गति से बल्लेबाज़ को बीट करते हुए सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी| 110/8 ऑस्ट्रेलिया|

मिचेल स्टार्क अगले बल्लेबाज़...

18.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट जॉनी बेयरस्टो बोल्ड क्रिस जॉर्डन| 44 रनों की फिंच की कप्तानी पारी हुई समाप्त| क्रिस जॉर्डन ने आते ही एक बड़ा और महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया| जड़ में डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ़ के उपरसे उठाकर मारने गए| ठीक तरह से बल्ले पर लगी नहीं गेंद और फ्लैट चली गई सीधा फील्डर की तरफ जहाँ से आगे की तरफ डाईव लगाते हुए एक लो कैच पकड़ लिया गया| 110/8 ऑस्ट्रेलिया|

17.6 ओवर (6 रन) छक्का! एक बार फिर, पैट कमिंस बॉल गोइंग!!! आधा दर्जन रन अपने खाते में डाले| आते ही दो गेंदों पर दो छक्के लगा दिए और मोमेंटम गें कर लिया है| इस गेंद को लेग साइड पर खेला और बाउंड्री क्लियर कर दी| 110/6 ऑस्ट्रेलिया|

17.5 ओवर (6 रन) छक्का! आते ही कमिंस ने अपनी बल्लेबाज़ी के जौहर दिखाए| काफी शानदार शॉट| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी|

17.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट लियाम लिविंगस्टोन बोल्ड टायमल मिल्स| 20 रनों की एगर की बेहतरीन पारी का हुआ अंत| मिल्स को मिली पहली विकेट| पटकी हुई गेंद थी जिसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया था, फ्लैट गई गेंद और सीधा मिड विकेट फील्डर की ओर| जहाँ से एक आसान सा कैच अप्कड़ा गया| ऑस्ट्रेलिया के लिए ये साझेदारी अच्छी दिख रही थी लेकिन ग़लत समय पर विकेट का पतन हो गया| कुछ रन ज़रूर रुक जायेंगे यहाँ पर| 98/6 ऑस्ट्रेलिया|

17.3 ओवर (1 रन) बड़ा शॉट लगाने का प्रयास| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी और वहीँ पर रह गई| जिसके बाद बल्लेबाद ने सिंगल लिया|

17.2 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

17.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

16.6 ओवर (4 रन) नॉट आउट!!! पिचिंग आउट साइड लेग ने यहाँ पर बल्लेबाज़ को बचा लिया| साथ में लेग बाईज के रूप में एक बाउंड्री भी हाथ लगी| यानी काफी बड़ा ओवर रहा ये| लेग स्टम्प पर डाली गई जड़ में गेंद, पैर हटाकर मारना चाहा था लेकिन बीट हुए और पैड्स से लगकर कीपर को बीट करते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| इस दौरान अपील भी हुई थी लेकिन अम्पायर सहमत नहीं दिखे थे| 95/5 ऑस्ट्रेलिया|

16.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

16.4 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई थी गेंद, लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, एक ही रन मिला|

16.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

16.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट खेला, बल्ले और गेंद का हुआ बेहतर ताल मेल| हवा में गई गेंद फील्डर यहाँ मौजूद मोईन अली जिसके हाथ में लगकर गेंद सीमा रेखा के बाहर, गई मिला सिक्स|

16.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

16.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|

15.6 ओवर (1 रन) बैकफुट से गेंद को डिफेंड किया, ऑफ़ साइड पर गई जहाँ से एक रन मिल गया|

15.5 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप पॉइंट बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|

15.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.3 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

15.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

15.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: नहीं है हथियार, पाकिस्तान ने लगाए झूठ के बाजार | Muqabla | NDTV India