IND vs ENG: लॉर्ड्स में जीत तो गई इंग्लैंड, मगर इस गलत काम के लिए ICC ने लगाया जुर्माना

England Penalised For Slow Over Rate In Lords Test: लॉर्ड्स में धीमी ओवर गति बनाए रखने की कीमत इंग्लैंड को चुकानी पड़ी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल से उनके दो अंक काट लिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इंग्लैंड की टीम पर लगा जुर्माना
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से दो अंक काटे गए और मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.
  • आईसीसी ने बताया कि इंग्लैंड पर आचार संहिता की धारा के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराध के कारण जुर्माना लगाया गया, जिसे कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया.
  • इंग्लैंड के धीमी ओवर गति के कारण डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में उनके अंक घटकर बाईस हो गए और प्वाइंट पर्सेंटेज भी कम होकर इकसठ दशमलव ग्यारह रह गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

England Penalised For Slow Over Rate In Lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत पर मिली रोमांचक 22 रन की जीत के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने की कीमत इंग्लैंड को चुकानी पड़ी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल से इंग्लैंड के दो अंक काट लिए गए हैं. टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बताया कि इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार लगाया गया है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है. इसके मुताबिक, निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है.

डब्ल्यूटीसी के प्लेइंग कंडीशंस के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, अगर कोई टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं करती, तो प्रत्येक कम ओवर के लिए एक अंक काटा जाता है, यह कटौती समय की छूट को ध्यान में रखने के बाद की जाती है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपराध स्वीकार लिया है. इसी के साथ उन्होंने रिची रिचर्डसन के लगाए गए प्रस्तावित जुर्माने को भी स्वीकारा.

आईसीसी ने बताया कि ऐसे में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी है. यह आरोप मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, थर्ड अंपायर अहसान रजा और फोर्थ अंपायर ग्राहम लॉयड ने लगाए थे.

लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड के डब्ल्यूटीसी स्टैंडिंग्स में अंक 24 से घटकर 22 हो गए हैं. इसके चलते उनका प्वाइंट पर्सेंटेज 66.67 से घटकर 61.11 रह गया है.

इसके परिणामस्वरूप, इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गया है. श्रीलंका अब इस टीम को पछाड़कर दूसरे स्थान पर आ गया है. प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पायदान पर है. भारतीय टीम चौथे नंबर पर है.

लॉर्ड्स में, पहली पारी में स्कोर बराबर होने के बाद इंग्लैंड ने भारत को 193 रनों का लक्ष्य दिया. रवींद्र जडेजा के नाबाद 61 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की, लेकिन स्कोर 170 से आगे नहीं बढ़ सका.

Advertisement

पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ इंग्लैंड अब 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे टेस्ट में भारत से भिड़ेगा.

यह भी पढ़ें- 'यह दुख दे रहा है मियां भाई...', मोहम्मद सिराज के पोस्ट से दुखी हुए फैंस, जानें स्टार ने आखिर लिखा क्या

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: अब पाकिस्तान में कुदरत का कहर! 24 घंटे में लग गया लाशों का ढेर | Top News |
Topics mentioned in this article