लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण इंग्लैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से दो अंक काटे गए और मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. आईसीसी ने बताया कि इंग्लैंड पर आचार संहिता की धारा के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराध के कारण जुर्माना लगाया गया, जिसे कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया. इंग्लैंड के धीमी ओवर गति के कारण डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में उनके अंक घटकर बाईस हो गए और प्वाइंट पर्सेंटेज भी कम होकर इकसठ दशमलव ग्यारह रह गया.