तीसरे एशेज़ टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, हैरी ब्रुक ने ऐसे पलटा मैच

England ने रविवार को हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में Australia को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में वापसी कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तीसरे एशेज़ टेस्ट में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया, हैरी ब्रुक ने ऐसे पलटा मैच
नई दिल्ली:

England ने रविवार को हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में Australia को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की एशेज सीरीज़ में वापसी कर ली है. हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स ने 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे इंग्लैंड जीत की कगार पर पहुंच गया, लेकिन ब्रूक 75 रन के स्कोर पर मिशेल स्टार्क का शिकार हो गए. वोक्स ने नाबाद 32 और मार्क वुड ने नाबाद 16 रनों की पारी खेली और एक दिन शेष रहते ही इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट जीत लिया.ऑस्ट्रेलिया अभी भी 2 टेस्ट जीतकर सीरीज़ में आगे है. अब 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. देखना होगा कि यहां से सीरीज़ को इंग्लैंड जीत पाती है या नहीं.

1936/37 की ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-0 से पिछड़ने के बाद टेस्ट सीरीज जीती थी. इंग्लैंड भी ऐसा कर सकती है. जो महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन से प्रेरित है, जिन्होंने सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ने के बाद भी एशेज 3-2 से जीती थी.

फाइनल स्कोर

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 263 (मिचेल मार्श 118; मार्क वुड 5-34, क्रिस वोक्स 3-73)

इंग्लैंड पहली पारी 237 (बेन स्टोक्स 80; पेट कमिंस 6-91)

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी 224 (ट्रविस हेड 77; स्टुअर्ट ब्रॉड 3-45, क्रिस  वोक्स 3-68)

इंग्लैंड दूसरी पारी 254-7 (हैरी ब्रुक 75; मिचेल स्टार्क 5-78)

नतीजा: इंग्लैंड तीन विकेट से जीता

सीरीज: पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sanjay Verma ने बताया- खालिस्तानी कनाडा में लोगों को डराते हैं | India Canada Relations