Kuldeep Yadav: "बहुत सी गेंद ऐसी डाली जो...", कुलदीप यादव की गेंदबाज़ी पर इंग्लैंड कोच के बयान ने मचाई खलबली

Kuldeep Yadav Five Wicket Haul: पांचवें टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद 218 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 30 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना लिये थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
iND vs ENG 5th Test: कुलदीप यादव

Kuldeep Yadavबाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव के पांच और 100वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चार विकेट से इंग्लैंड को 218 रन पर समेटने के बाद भारत ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन एक विकेट पर 135 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेसकोथिक ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम को सपाट पिच पर 218 से ज्यादा रन बनाने चाहिये थे. उन्होंने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव की भी तारीफ की. इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के पहले दिन चाय के बाद 218 रन पर आउट करने के बाद भारत ने 30 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना लिये थे.

ट्रेसकोथिक ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा ,‘‘ निराशाजनक दिन. टॉस जीतने के बाद हमें इससे अधिक की उम्मीद थी. हम मैच में पीछे है और हमें इससे बड़ा स्कोर बनाना चाहिये था. यहां गेंद को अधिक स्विंग और उछाल मिल रही थी.'' उन्होंने कहा ,‘‘ लंच तक हमारा प्रदर्शन ठीक था लेकिन कुलदीप ने बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उसने बहुत सी गेंद ऐसी डाली जो काफी समय से हमने नहीं देखी थी. पहले दिन इस पिच से उसे सबसे ज्यादा स्पिन मिली. उसे अच्छी गेंदबाजी का श्रेय दिया जाना चाहिये .''

पांचवें टेस्ट में ओली रॉबिनसन के चोटिल होने के कारण ट्रेसकोथिक और सहयोगी स्टाफ के सदस्य पॉल कोलिंगवुड को स्थानापन्न खिलाड़ी बनाना पड़ा. ट्रेसकोथिक ने हंसते हुए कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि मैदान पर मेरी जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर पड़ी तो मैं लांग लेग पर खड़ा रहूंगा. कोली ( कोलिंगवुड) को ज्यादा उम्मीद है और वह मैदान पर जाना चाहता है.''

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project 10 लाख लोगों को गरिमापूर्ण जीवन देगा : Gautam Adani | NDTV India