IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड ने किया दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान, यहां देखें लिस्ट

England Second Test Playing 11 vs IND: बर्मिंघम में 2 जुलाई से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मुकाबला. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में करना पड़ा था हार का सामना.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England Second Test Playing 11 vs IND

England Second Test Playing 11 vs IND: इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ बर्मिंघम में खेले जानें वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, पहले खबर थी की इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे लेकिन जारी किये गए लिस्ट में आर्चर का नाम शामिल नहीं है. इस बीच खबर ये है की इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक पारिवारिक आपात स्थिति के कारण सोमवार को भारत के खिलाफ आगामी मुकाबले की तैयारी के लिए प्रशिक्षण सत्र से बाहर हो गए थे. मगर अब दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में उन्हें शामिल नहीं किया गया है और टीम बिना किसी बदलाव के उतरेगी. आर्चर ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट खेले हैं और 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए ये राहत जरूर होगी की उन्हें आर्चर का सामना दूसरे टेस्ट मैच में नहीं करना पड़ेगा और उनके पास और पर्याप्त समय मिलेगा इंग्लैंड के पिच पर समय बिताने का जो की आने वाले मुकाबलों के लिए मददगार साबित होगी. आपको बता दें की टीम इंडिया की बल्लेबाजी पहले टेस्ट में शानदार रही थी और कुल 5 शतक भारतीय टीम की तरफ से लगे थे जिसमे दो शतक पंत और एक-एक शतक गिल, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आये थे.

वही टीम इंडिया को गेंदबाजी में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा खास कर दूसरी पारी में जहां इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने से रोकने का दिन था, क्योंकि पहले टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए थे मगर दूसरी पारी में उनके हाथ भी एक भी विकेट नहीं लगा और टीम इंडिया वो मुकाबला 5 विकेट से हार गई.

Advertisement

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
New York Earthquake: न्यूयॉर्क में भूकंप, 3.0 तीव्रता के झटके, लोग घरों से बाहर | America | BREAKING
Topics mentioned in this article