भारतीय टीम ने अपने ग्रुप में टॉप करते हुए सुपर 12 राउंड फिनिश किया है. अब टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है. इसी बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक बयान सामने आया है. जिसमें रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से मिलने वाली चुनौती का जिक्र किया है.
रोहित ने कहा कि हमारे सामने कंडीशंस को समझने की चुनौती रहेगी. वहीं इंग्लैंड भी अच्छी टीम है और पिछले कुछ समय से अच्छा क्रिकेट खेलती हुई आ रही है. ये एक अच्छा मुकाबला होगा. बस हर एक खिलाड़ी को अपना पूरा योगदान देना है. ये एक हाई प्रेशर मुकाबला होगा. हमें बस अच्छा खेलना है. हम जल्दी से एडजस्ट करने और प्लान बनाने की कोशिश करेंगे इंग्लैंड के विरुद्ध.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने दुनिया भर से आए फैंस को भी धन्यवाद कहा. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में भारत ने 72 रन से जीत दर्ज की. अब 10 नवंबर को भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल में इंग्लैंड से होगा.
सेमीफाइनल के लिए टीमों के जगह बनाने तक टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा. शुरुआत में ही वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई, उसके बाद जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को हराकर लगभग बाहर कर ही दिया था कि एक चमत्कार हुआ और पाकिस्तान की जगह शुरुआत में बेहतर स्थिति में दिख रही दक्षिण अफ्रीका ही बाहर हो गई और पाकिस्तान को एक जबरदस्त एंट्री सेमीफाइनल में मिल गई. जिसकी उसे खुद भी उम्मीद नहीं थी. खैर इसीलिए तो क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है क्योंकि यहां पर कब क्या हो जाए, पहले से कोई नहीं बता सकता.
पूरे टूर्नामेंट में जमकर रोमांच का तड़का लगा. अब सेमीफाइनल और फाइनल में भी रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद है.
"इंग्लैंड भी हमें....", अंग्रेज़ों के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से रोहित शर्मा का बयान हुआ वायरल
जानिए कब, कहां और कैसे देखें टी 20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला
ICC ने इस दिग्गज को दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का अवार्ड, इन दो खिलाड़ियों से थी टक्कर