इंग्लैंड महिला गेंदबाज की घातक रिवर्स स्विंग पर बोल्ड होकर हैरान हो गईं ये भारतीय बल्लेबाज-Video

ENG W vs IND W only Test match: पुरूष क्रिकेट में हम प्राय: तेज गेंदबाजों के द्वारा की जाने वाली बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी को देखते रहते हैं लेकिन महिला क्रिकेट में भी एक ऐसा नजारा गेंदबाज के द्वारा देखने को मिली है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इंग्लैंड की महिला गेंदबाज ने किया कमाल

ENG W vs IND W only Test match: पुरूष क्रिकेट में हम प्राय: तेज गेंदबाजों के द्वारा की जाने वाली बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी को देखते रहते हैं लेकिन महिला क्रिकेट में भी एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. इंग्लैंड महिला और भारतीय महिला टीम के बीच ब्रिस्टल में खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की महिला तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) के द्वारा एक ऐसी गेंद देखने को मिली जिसने फैन्स और क्रिकेट पंडित को हैरान कर दिया. भारतीय महिला की पहली पारी 231 रन पर सिमट गई, जिसमें शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कमाल करते हुए 96 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 78 रन की पारी खेली.

WTC Final: पीटरसन ने भारतीय टीम का उड़ाया मजाक, IPL खेलने से नहीं होती टेस्ट मैच की तैयारी..'

भारत की पारी के 81वें ओवर में तेज गेंदबाज कैथरीन ब्रंट ने  पूजा वस्त्राकर के खिलाफ शानदार रिवर्स स्विंग गेंद फेंककर उन्हें बोल्ड आउट कर दिया. पूजा को गेंद समझ में ही नहीं आई. पहले तो वस्त्राकर ने गेंद पर रक्षात्मक शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद टप्पा खाकर आचानक से बाहर की तरफ हवा में निकली, जिससे बल्लेबाज तो चौंक ही नहीं बल्कि गेंद ने स्टंप पर लगे गिल्ली को हिलाकर विकेटकीपर के पास गें चली गईं. बल्लेबाज तो इस गेंद पर चौंक ही गईं बल्कि विकेटकीपर भी अपने गेंदबाज के द्वारा की गई इस हैरत अंगेज गेंद को देखकर हैरान रह गईं. वस्त्राकर ने 33 गेंद पर 12 रन की पारी खेली. 

Advertisement

शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास

शैफाली वर्मा ने अपने टेस्ट डेब्यू में 96 रन की पारी खेलने में सफल रहीं. 17 साल की इस युवा महिला बल्लेबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शैफाली डेब्यू टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन की पारी खेलने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं हैं. उन्होंने चंद्रकांता कौल (Chanderkanta Kaul) के द्वारा डेब्य़ू टेस्ट में बनाए गए 75 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. चंद्रकांता ने साल 1995 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच खेलते हुए पहली पारी में 75 रन की पारी खेलने में सफल रहीं थी. वहीं, कौल ने दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे. 

Advertisement

PAK पूर्व कप्तान से शाहीन अफरीदी की हुई थी झड़प, अब अफसोस जताया तो अख्तर ने कहा- गर्व है..'

Advertisement

बता दें कि शैफाली और स्मृति ने पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी करने में सफल रहीं थी. यह महिला टेस्ट क्रिकटे में पहले विकेट के लिए की गई सर्वाधिक रनों के पार्टनरशिप का रिकॉर्ड है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में कैसे Congress इंडिया ब्लॉक में ही अलग-थलग पड़ गई है?