"टेस्ट में यह टीम एक दिन में बना सकती है 600 रन...", इंग्लैंड के बल्लेबाज ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

Ollie Pope Prediction on England Team, इंग्लैंड के ओली पोप ने एक बड़ा ऐलान किया है. ओलीप पोप ने उस टीम के नाम को लेकर भविष्यवाणी की है जो एक दिन में 600 रन टेस्ट में बना सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ollie Pope Prediction

Ollie Pope :: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope Prediction on England Team) का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के अंदर 600 रन बना सकती है और इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया कि वे बल्लेबाजी में आक्रामक शैली ‘बैजबॉल' से पीछे हट रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर ही है. उसने 1936 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 588 रन बनाए थे और पोप का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम इस रिकार्ड को तोड़ सकती है.

पोप ने 'बीबीसी स्पोर्ट' से कहा, ‘‘कभी-कभी हम एक दिन में 280 या 300 रन बना सकते हैं क्योंकि हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि भविष्य में कभी ऐसा दिन आए जब हम 500 से 600 रन बना लें और यह अच्छा रिकॉर्ड होगा."इंग्लैंड ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 506 रन बनाए थे.

Advertisement

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की सीरीज में अभी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखे हैं, उसने पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से और दूसरे मैच में 241 रन से जीत हासिल की थी. पोप ने ‘बैजबॉल' रणनीति के बारे में कहा,‘‘ ट्रेंटब्रिज में पहले दिन मुझसे पूछा गया था क्या आपको इस तरह खेलने के लिए कहा जाता है, नहीं, हमें ऐसा नहीं कहा जाता. यह हमारा स्वाभाविक खेल है और हम इसे खेलने के तरीके अपनाते हैं"

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Pahalgam Attack के बाद 5वीं बार भारत-पाक के बीच जंग होगी? | News Headquarter
Topics mentioned in this article