इस पेसर ने 10 गेंदों के भीतर इंग्लैंड को हार के गर्त में भेजा, इंग्लैंड जमीं पर पिछले 10 साल में निकाली सबसे तेज गति

Eng vs Sa, 1st Test: मार्को जानसेन के बाद दूसरी पारी में सबसे कम गेंदबाजी एंगिडी और नॉर्किया ने की, लेकिन एनरिच का अंदाज इंग्लैंड पर बुरी तरह से भारी पड़ा. हालांकि, नॉर्किया ने 7 ओवरों में 47 रन खर्च किए, लेकिन तीन विकेट लेकर उन्होंने अंग्रेजों का बेड़ागर्क कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Eng vs Sa 1st Test, Day 2: दूसरी पारी में स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए
नई दिल्ली:

Eng vs Sa, 1st Test: किसी ने नहीं सोचा था कि लॉर्ड्स में पहले टेस्ट में इंग्लैंड का इतना बुरा हाल होगा कि मेजबान टीम तीसरे दिन का खेल खत्म होने से काफी पहले ही हार के गर्त में पहुंच जाएगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर होने वाली इंग्लिश टीम का हाल दूसरी पारी में और भी ज्यादा खराब हुआ. इंग्लैंड के 165 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 161 रनों की अहम बढ़त हासिल की थी. और जब सब उम्मीद कर रहे थे कि मेजबान बल्लेबाज पलटवार कर अपने फैंस को खुशियां देंगे, तब अफ्रीकी गेंदबाजों ने फिर से इंग्लैंड बल्लेबाजों को पटरी से उतार दिया. और सबसे ज्यादा हैरान किया ज्याादतर वनडे में पहचान बनाने वाले और अभी तक सिर्फ 12 ही टेस्ट (लॉर्ड्स से पहले तक) खेलने वाले एनरिच नॉर्किया ने, जिन्होंने 10 गेंदों के भीतर इंग्लैंड पर ऐसा वार किया कि उसकी गाड़ी एकदम गड्ढे में चली गयी. 

SPECIAL STORY: राष्ट्रगान से पहले कप्तान केएल राहुल के अंदाज ने जीता दिल, करोड़ों फैंस बोले, वाह राहुल वाह, video हो रहा वायरल

Advertisement

शुरुआत नॉर्किया ने पारी में फेंके 25वें ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बैर्यस्टो को आउट करके की, तो एक ही ओवर बाद 27वें ओवर में उन्होंने इंग्लैंड को दो और झटके दिए. चौथी गेंद पर एलेक्स लीस और फिर इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बेन फोक्स को चलता कर अपने कप्तान को बता दिया कि यह मैच आज ही खत्म हो होगा, जो कुछ ओवरों बाद खत्म भी हो गया. दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में पारी और 12 रन से मात देकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली

Advertisement
Advertisement

ओमार्को जानसेन के बाद दूसरी पारी में सबसे कम गेंदबाजी एंगिडी और नॉर्किया ने की, लेकिन एनरिच का अंदाज इंग्लैंड पर बुरी तरह से भारी पड़ा. हालांकि, नॉर्किया ने 7 ओवरों में 47 रन खर्च किए, लेकिन तीन विकेट लेकर उन्होंने अंग्रेजों का बेड़ागर्क कर दिया.साथ ही, नॉर्किया ने दूसरी पारी में अपनी गति से भी हैरान कर दिया. 

Advertisement

इंग्लैंड में पिछले एक दशक में सबसे तेज गति निकाली नॉर्किया ने

बैर्यस्टो का कितना बुरा हाल किया है नॉर्किया ने

नॉर्किया की गति के चर्चे जोरों पर हैं


यह भी पढ़ें:

14yearsofViratKohli: आजम अपनी Latest Photos को लेकर हुए ट्रोल, यूजर्स ने कहा- वजम कम करो

"मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है, सब बेकार की बातें हैं”, चहल ने दिया अफवाहों का सीधा जवाब, इंस्टाग्राम पर फैंस से की खास अपील

रबाडा ने इंग्लैंड को रुलााया, शोएब का चैलेंज बराबर, सिर्फ दो शॉट्स में करेंगे इन 8 दिग्गजों का काम-तमाम

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

Featured Video Of The Day
US-China Tariff War: टैरिफ विवाद के बीच एशिया के बड़े Share Market तेजी के साथ खुले | Top News