जो रूट की 26वीं टेस्ट सेंचुरी की मदद से इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट (Lord's Test) में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs NZ) में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान रूट (Joe Root) ने 115 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. साथ ही न्यूजीलैंड की ओर से दिए गए 277 रनों के लक्ष्य को हासिल कर टीम को जीत दिलाई. क्रीज पर नाबाद 32 रन के साथ बेन फोक्स ने रूट का साथ दिया. दोनों ने मिलकर 120 रन की साझेदारी कर सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई. इसी के साथ जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे कर लिए. मेजबान टीम ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 279 रन बनाए. कीवी टीम के लिए काइल जैमीसन ने चार विकेट चटाकर अच्छा काम किया लेकिन वो हार को टाल नहीं पाए.
यह भी पढ़ें: "रवि शास्त्री मैच ड्रॉ कराना चाहते थे", आर अश्विन ने Gabba Test को लेकर सुनाया एक दिलचस्प किस्सा
तीसरे दिन के अंत तक रूट ने नाबाद 77 रन और फोक्स ने नाबाद रहते हुए 9 रन बनाए थे. पांचवे विकेट के लिए रूट और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मिलकर 90 रन जोड़े थे. जिसमें स्टोक्स ने 54 रन की अहम पारी खेली और काइल जैमीसन ने उन्हें अपनी गेंद का शिकार बनाया. सीरीज का दूसरा टेस्ट नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में 10 से 14 जून के बीच खेला जाएगा.
इससे पहले, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो उनकी टीम के लिए सही साबित नहीं हुआ. कीवी टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसमें कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने नाबाद रहते हुए 42 रन बनाए थे. जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए और मैच में इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.
हालांकि पहली पारी में इंग्लैंड की टीम का भी यही हाल रहा. पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में टीम साउदी (4 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट) और काइल जैमीसन (2 विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की.
हालांकि पहली पारी में इंग्लैंड की टीम का भी यही हाल रहा. पूरी टीम 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में टीम साउदी (4 विकेट), ट्रेंट बोल्ट (3 विकेट) और काइल जैमीसन (2 विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ें: अजब-गजब ! 16 साल की स्पिनर के तिलिस्म में फंसी नेपाल की टीम, 8 रन पर ऑलआउट, 1 घंटे में खत्म हुआ मैच
दूसरी पारी में जज्बा दिखाते हुए न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए और 277 रन की लीड ली. हालांकि डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल की पारियों के दम पर ये संभव हो सका. मिचेल ने 12 चौके लगाते हुए 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि ब्लंडेल ने भी 12 चौके के साथ 96 रन बनाए. विपक्षी टीम के लिए मैटी पॉट्स ने इस पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. स्टूअर्ट ब्रॉड को भी तीन विकेट ही मिले, जबकि जेम्स एंडरसन के हाथ दो विकेट लगे.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब