ENG vs NZ 2nd Test: जॉनी बेयरस्टो और कैप्टन स्टोक्स ने नॉटिंघम में मचाया गदर, टेस्ट सीरीज पर इंग्लैंड का हुआ कब्जा

नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम की जीत में मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और कैप्टन बेन स्टोक्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी इंग्लैंड को मिली जीत
  • इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया
  • तीन मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड ने 2-0 से बनाई बढ़त
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नॉटिंघम:

क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 10 जून से 14 जून के बीच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बना ली है. इंग्लिश टीम के लिए दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत के प्रमुख हीरो 32 वर्षीय मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) रहे. उन्होंने टीम के लिए दूसरी पारी में महज 92 गेंदों में 136 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके एवं सात बेहतरीन छक्के निकले. 

इंग्लिश टीम की इस जीत में जॉनी बेयरस्टो के अलावा कैप्टन बेन स्टोक्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए दूसरी पारी में 70 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. स्टोक्स के बल्ले से इस दौरान 10 चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में एलेक्स लीस ने 81 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 44, जैक क्राउले ने चार गेंद में शून्य, ओली पोप ने 34 गेंद में तीन चौके की मदद से 18, जो रूट ने चार गेंद में तीन और विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स ने 15 गेंद में नाबाद 12 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट रहे. उन्होंने टीम के लिए 16 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 94 रन खर्चकर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. बोल्ट ने जिन इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें जैक क्राउले, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का विकेट शामिल रहा. इसके अलावा टीम के लिए टिम साउथी और मैट हेनरी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

बता दें नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. कीवी टीम पहली पारी में 553/10 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही. वहीं इंग्लिश टीम ने अपनी पहली पारी में 539/10 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इसके पश्चात् दूसरी पारी में कीवी टीम 284/10 रन बनाने में कामयाब रही. वहीं इंग्लिश टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए दूसरी पारी में 299 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया.

* ""IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
* BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन दोगुनी की, तो भारतीय क्रिकेटर संघ भी हुआ खुश
* "IPL Media Rights: मीडिया राइट्स से बंपर कमाई पर फैंस ने ललित मोदी को दिया श्रेय तो पूर्व कमिश्नर बीसीसीआई पर बरसे

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: फुस्स हो गए PAK के परमाणु! UP में इंसाफ का 'योगी' मॉडल! | Bharat Ki Baat Batata Hoon