Eng vs NZ 1st Test: एंडरसन की धमाकेदार वापसी, बड़ा कारनामा, आखिर कौन तोड़ेगा यह रिकॉर्ड

Eng vs NZ 1st Test: जेम्स एंडरसन ने शुरुआती छह ओवरों का जो अपना पहला स्पेल डाला, उसने दुनिया भर के दिग्गजों को हैरान कर दिया. और कीवी ओपनरों को तो पता ही नहीं चला कि वे कब मैदान पर आए और कब चले गए

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ENG vs NZ: जेम्स एंडरनस का पहले दिन शुरुआती स्पेल बड़ा रिकॉर्ड लेकर आया
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यह रिकॉर्ड नहीं आसां, बस इतना समझ लीजिए...
  • कौन बॉलर तोड़ेगा यह मेगा रिकॉर्ड?
  • स्विंग का सबसे बड़ा बली !
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जल्द ही चालीस साल के होने जा रहे इंग्लैंड के महान  सीमर जेम्स (James Anderson solid comeback) का टेस्ट क्रिकेट में पिछला कुछ समय विराट कोहली जैसा ही चल रहा था. और जब कुछ महीने पहले एशेज में कंगारुओं से हार मिली, तो एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दोनों को ही ड्रॉप करने की चर्चा चल रही थी, लेकिन नए कप्तान बेन स्टोक्स ने कप्तान बनने से पहले ही इंग्लिश बोर्ड को साफ कर दिया था कि वह दोनों ही गेंदबाजों को टीम में चाहते हैं. और जब लंबे समय बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लौटे, तो इस दिग्गज ने दिखाया कि उनकी उम्र भले ही रही हो, लेकिन उनकी गेंदों की जवानी अभी भी बरकरार है. 

यह भी पढ़ें: एंडरसन की लहराती स्विंग ने जीता गांगुली का दिल, टीवी से video बना पोस्ट किया सौरव ने

जेम्स एंडरसन ने शुरुआती छह ओवरों का जो अपना पहला स्पेल डाला, उसने दुनिया भर के दिग्गजों को हैरान कर दिया. और कीवी ओपनरों को तो पता ही नहीं चला कि वे कब मैदान पर आए और कब चले गए. टॉम लैथम (1) और विल यंग (1) को एंडरसन ने पिच की मिट्टी की महक नथूनों में बसने से पहले पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. और वह कारनामा कर दिखाया, जिसे पता नहीं कौन सा सीमर तोड़ेगा या तोड़ भी पाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  साल 2008 में धोनी की वजह से संन्यास लेना चाहते थे सहवाग, ये थी वजह

Advertisement

एडंरसन ने दोनों ओपनरों को जलता किया था तो वह टेस्ट क्रिकेट में दोनों ओपनरों को आउट करने पहले गेंदबाज नंबर बन गए गए. यह एंडरसन के करियर मे 27वां मौका था, जब उन्होंने यह कारनामा किया. उनसे पहले यह कंगारू पूर्व पेसर ग्लेन मैक्ग्रा ने किया था, जिन्होंने अपने करियर में दोनों ओपनरों को 26 बार आउट किया. वहीं, इस प्रदर्शन से जेम्स ने दिखा दिया  कि वह जल्द ही लंबे समय से अपने पांच विकेटो का भी सूखा जल्द ही खत्म करेंगे. एंडरसन ने आखिरी बार पांच विकेट भारत के खिलाफ पिछले साल अगस्त में इसी मैदान पर चटकाए थे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Hit And Run: नशे में धुत Audi ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला | Vasant Vihar