Eng vs Ind: साई सुदर्शन को लेकर बेतुका सवाल, अगरकर ने साफ कर दी तस्वीर, जानें किस प्रदर्शन ने दिलाई जगह

Sai Sudharsan: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अगरकर से सवाल किया गया, तो चीफ सेलेक्टर ने साफ-साफ बोल दिया कि साईं टीम में क्यों लिए गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India: साई सुदर्शन से इंग्लैंड दौरे में बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं
नयी दिल्ली:

Agarkar on Sai Sudharsan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में गुजरात के लेफ्टी ओपनर  साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है, लेकिन इंग्लैंड दौरे (Eng vs Ind) दौरे के लिए टीम के ऐलान के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब यह सवाल किया गया कि क्या साई का चयन आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है, तो अगरकर ने तस्वीर साफ करते हुए कहा कि ऐसा नहीं है. वैसे यह हैरान करने वाली बात यह है कि सवाल करने वाले पत्रकार को यह नहीं पता था कि घरेलू क्रिकेट में इस लेफ्टी का कैसा प्रदर्शन रहा है. 

चीफ सेलेक्टर ने कहा, 'अगर का चयन सभी फॉर्मेटों और सभी तरह के हालात में प्रदर्शन में नियमितता के कारण किया गया है. उनका चयन सिर्फ आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन के कारण नहीं हुआ है.'

उन्होंने कहा, 'जब इंग्लैंड  लॉयन की टीम भारत आई थी, तो उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया हमने उन्हें केवल आईपीएल के प्रदर्शन के कारण नहीं चुना. सुदर्शन ने सही रास्ता दिखाया है और उन्हें शीर्ष स्तर पर सफलता मिली है. पिछले कुछ समय से हमारी उन पर नजर थी, लेकिन टीम में जगह नहीं बन पा रही थी.'

Advertisement

इस प्रदर्शन ने बनाई साई की बात

पिछले साल जब इंग्लैंड लॉयन्स की टीम भारत 'ए' के खिलाफ चारिदनी तीन अनधिकृत टेस्ट मैच खेलने भारत आई, तो साई के बल्ले ने दिखाया कि वह दीर्घकालिक क्रिकेट भी खेलना बखूबी जानते हैं. इस सीरीज में साई ने दो चारदिनी मैच खेले. और इस मैचों में लेफ्टी बल्लेबाज ने 2 पारियों में एक शतक और इतने ही अर्द्धशतक से 47.02 के औसत स 221 रन बनाए और वह दोनों टीमों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर रहे थे. 

Advertisement

फिर दिया यह बड़ा प्रमाण

साई ने गुजरे घरेलू रणजी ट्रॉफी सीजन में सिर्फ तीन ही मैच खेले, लेकिन समग्र रूप से उनक सीजन में प्रदर्शन और इसका असर जबर्दस्त रहा. साई ने रणजी, दलीप ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड काउंटी में बेहतर प्रदर्शन किया. और इसी के कारण वह सेलेक्टरों के रडार पर रहे. चलिए आप साई के इस साल के सीजन के प्रदर्शन की खास बातों के बारे में जानें:-

Advertisement

* लेफ्टी बल्लेबाज ने तमिलनाडु के लिए खेले 3 मैचों की 4 पारियों में 76.00 के औसत से 304 रन बनाए. इसमें एक 213 रन की भी पारी थी. 

* सौराष्ट्र के खिलाफ 159 गेंदों पर 82 रन की पार

* दिल्ली के खिलाफ एन. जगदीशन  के साथ 168 रन की साझेदारी

* इंग्लिश काउंटी सर्रे के लिए खेलते हुए 8 पारियों में 281 रन. एक शतक भी शामिल 

* सीजन में दलीप ट्रॉफी में पहला शतक


 

Featured Video Of The Day
गाजा में भुखमरी का इतना बुरा हाल, खाना देखते ही टूट पड़े लोग