- वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया
- पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कप्तान शुभमन गिल को सलाह दी कि स्पिनरों को मुख्य रणनीति में शामिल करना उनकी कप्तानी के लिए जरूरी है
- मांजरेकर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समाप्त होने के बाद गिल की कप्तानी में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया
इसमें दो राय नहीं कि अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में जीत के मुहाने पर खड़ी है, तो उसमें बहुत बड़ी भूमिका वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की है. किसी ने भी नहीं सोचा था कि सुंदर दूसरी पारी में ऐसा कमाल करेंगे कि अंग्रेजों होश उड़ जाएंगे. लेकिन इस ऑलराउंडर ने ऐसा ही प्रदर्शन करते हुए सभी को बाग-बाग कर दिया है. और पारी में चार विकेट चटकाने के बाद पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजेरकर (Manjrekar on Gill) ने कप्तान शुभमन गिल के लिए बड़ी बात कही है.
मांजरेकर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 पर सिमटने के बाद X पर कप्तान शुभमन गिल के बारे में लिखा, 'गिल की प्रवृ्त्ति थोड़ा पहले से ही पेसरों के साथ जाने की है, लेकिन वॉशिंगटन सुंदर का यह प्रदर्शन उनकी कप्तानी के लिए एक शुरुआती सबक के रूप में आना चाहिए. जब आपकी टीम में विशुद्ध स्पिनर होते हैं, तो आप उन्हें हमेशा मुख्य प्लान में शामिल करें.' मांजरेकर की इस बात का समर्थन सोशल मीडिया पर फैंस ने भी किया है.
बात बिल्कुल सही है. अगर वॉशिंगटन का ऐसा प्रदर्शन नहीं होता, तो भारत भी इस स्थिति में नहीं ही होता
निश्चित तौर पर किसी भी कप्तान को यह समझने में समय लगता है, जबकि शुभमन तो एकदम नए-नवेले हैं
वैसे यह सवाल तमाम प्रशंसकों के लिए है. क्या इस फैन के सवाल को अनदेखा किया जा सकता है?