जैसे-जैसे ही बहुप्रतीक्षित इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के ऐलान का समय नजदीक आ रहा है, वैसे ही करोड़ों भारतीय फैंस के बीच टीम को लेकर चर्चा जोर पकड़ने लगी है. ये खिलाड़ी अपने-अपने हिसाब से टीम चुन रहे हैं. कुल मिलाकर माहौल बनने लगा है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए कप्तान के नाम का ऐलान 23 या 24 तारीख को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकती है. बहरहाल, सूत्रों के अनुसार जो खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार नीचे बताए खिलाड़ियों के नाम इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में देखने को मिल सकते हैं. आप नजर दौड़ा लीजिए:
1. शुभमन गिल (कप्तान) 2. अभिमन्यु ईश्वरन 3. यशस्वी जायसवाल 4. साई सुदर्शन 5. केएल राहुल 6. श्रेयस अय्यर 7. ऋषभ पंत 8. रवींद्र जडेजा 9. नितीश कुमार रेड्डी 10. करुण नायर/सरफराज खान 11. मोहम्मद सिराज 12. मोहम्मद शमी 13. हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह 14. प्रसिद्ध कृष्णा 14. जसप्रीत बुमराह 15. कुलदीप यादव 17. ध्रुव जुरेल
ये पेसर हो सकते हैं रिजर्व प्लयेर
दौरा बहुत लंबा है, तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों की फिटनेस और चोट के इतिहास को देखते हुए बीसीसीआई दौरे के लिए कुछ रिजर्व पेसरों की भी व्यवस्था कर सकता है. ये पेसर आकाश दीप, अर्शदीप/हर्षित राणा, मुकेश कुमार हो सकते हैं. मतलब यह कि 'ऊपर-नीचे' हो सकता है. अगर कोई टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाया, तो वह रिजर्व में रहेगा, लेकिन दौरे के लिए बीसीसीआई ने तेज गेंदबाजों का अच्छा-खासा पूल तैयार रखने का फैसला किया है.
ये भी हो सकते हैं टीम या रिजर्व खिलाड़ियों में
पेस बॉलरों की तर्ज पर कुछ बल्लेबाज और विकेटकीपर भी 'प्लस-माइनस' हो सकते हैं. इसमें ऊपर-नीचे जाने के सबसे ज्यादा आसार इशान किशन के हैं, तो बाकी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया दौरे में अश्विन की जगह भेजे गए तनुष कोटियान, वॉशिंगटन सुंदर और उत्तर प्रदेश से आने वाले एक और विकेटकीपर आर्यन जुयाल हैं.