Eng vs Ind: इंग्लैंड दौरे से शमी का पत्ता साफ होना तय, इस बड़ी वजह ने उड़ाई सेलेक्टरों की नींद

England vs India: इंग्लैंड दौरे के लिए सेलेक्टरों ने टीम का चयन कर लिया है, बस आधिकारिक रूप से ऐलान भर होना बाकी है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India: मोहम्मद शमी
नई दिल्ली:

Shami is doubtful for England tour: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड जाना मुश्किल लग रहा है.रिपोर्ट के अनुसार शमी आईपीएल में गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए जरूरी वर्कलोड अभी तक हासिल नहीं किया है. पिछले साल हुई टखने की सर्जरी से सफलतापूर्वक उबरने के बावजूद शमी को दांहिने घुटने में दर्द महसूस होने लगा था, जिसके लिए वह लगातार इलाज करवा रहे हैं. हालांकि, घुटने की समस्या ने उन्हें पूरी तरह से गेंदबाजी करने से नहीं रोका है, लेकिन इसने शमी की लंबी अवधि तक गेंदबाजी करने की योजना को बाधित किया है, जो टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी का एक जरूरी हिस्सा है.

यह भी पढ़ें:

Eng vs Ind: ये 3 बड़े बदलाव दिखेंगे इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में, कभी भी हो सकता है ऐलान

...तब तक नहीं मिलेगी टीम में जगह

नतीजतन, राष्ट्रीय चयनकर्ता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस स्ट्राइक गेंदबाज को चुना जाए या नहीं. समझा जाता है कि बीसीसीआई (BCCI) मेडिकल स्टाफ का एक सदस्य इस हफ्ते लखनऊ गया था ताकि शमी का आंकलन किया जा सके, जो इस समय सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ आईपीएल खेल रहे हैं.ऐसा लगता है कि जब तक कि मेडिकल स्टाफ द्वारा कोई अनुकूल रिपोर्ट न दी जाए, तब तक वे सावधानी बरतते हुए उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं करेंगे.


रहे थे संयुक्त रूप से बेस्ट बॉलर

संयोगवश, 34 वर्षीय शमी ने अपना आखिरी टेस्ट इंग्लैंड में ही खेला था. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC Final में वह टीम का हिस्सा थे. यह शमी के लिए निश्चित रूप से एक झटका होगा, जिन्होंने भारत को वैश्विक आयोजनों और कई सीरीज में सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. साल 2023 विश्व कप में वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जहां भारत उपविजेता रहा था. उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान सफलतापूर्वक अंतर्राष्ट्रीय वापसी की थी. तब शमी नेटूर्नामेंट  में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में फिनिश किया था और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

इस बात ने डरा दिया था शमी को

14 महीने के चोट के बाद (2023 विश्व कप से जनवरी तक शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में हुई सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान भारत के लिए वापसी की थी. शमी ने टखने की सर्जरी से उबरने के दौरान कहा था कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ जैसे "एक बच्चा चलना सीख रहा हो" और उन्हें डर था कि उनका करियर अचानक खत्म हो सकता है. मैच फिटनेस बनाने और साबित करने के लिए शमी ने रणजी ट्रॉफी सहित घरेलू टूर्नामेंटों में बंगाल के लिए खेला. लेकिन इसके बावजूद उनके घुटने की समस्या बनी हुई है. 

Featured Video Of The Day
Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bihar Bulldozer Action: Lalu Yadav के बंगले पर खुलेगा स्कूल! Rabri Devi